-0.5 C
Munich
Thursday, December 26, 2024

एमएस धोनी ने चलाई Royal Enfield बाइक, फैन को ऑटोग्राफ भी दिया, देखें मजेदार वीडियो

Must read


नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं. वह साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. धोनी लाइमलाइट से काफी दूर रहते हैं. अगर आप धोनी के डाई हार्ट फैन हों तो आपको यह जरूर पता होगा कि धोनी बाइक के काफी शौकीन हैं. इस बीच धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक फैन को बाइक पर ऑटोग्राफ देते हुए नजर आ रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर धोनी का एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें एक फैन धोनी को अपनी बाइक दिखाते हुए नजर आया. वह बाद में धोनी से कहता है कि आपका इसपर ऑटोग्राफ चाहिए. धोनी भी फैन को निराश नहीं करते हैं औऱ बाइक पर अपना साइन कर देते हैं. फैन इससे गदगद हो जाता है. धोनी बाद में उसकी बाइक भी राइड करते हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

धोनी बाइक के काफी शौकीन हैं. उनके गैराज में सबसे महंगी बाइक कॉन्फेडरेट हेलकैट एक्स132 है जिसकी कीमत 47 लाख रुपये है. उनकी अन्य महंगी बाइक्स में डुकाटी 1098 (कीमत 35 लाख रुपये), कावासकी निंजा H2 (कीमत 36 लाख रुपये), हार्ले डेविडसन (कीमत 22 लाख रुपये) और सुजुकी हायाबुसा (कीमत 16.50 लाख रुपये) है.

बता दें कि एमएस धोनी ने अपना डेब्यू साल 2004 में किया था. 3 साल बाद साल 2007 में वह कप्तान बन गए. उन्होंने भारत को पहला टी20 विश्व कप साल 2007 में ही पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच जिताया था. बस तभी से धोनी ने भारतीय क्रिकेट में अलग ही सुर्खियां बटोरी. साल 2011 में दोबारा यह कारनामा करते हुए उन्होंने भारत को वनडे विश्व कप जिताया.

FIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 20:50 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article