2.7 C
Munich
Wednesday, December 25, 2024

धोनी का जलवा, इस मामले में अमिताभ और शाहरुख को भी छोड़ा पीछे

Must read



नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी संन्यास के बाद भी नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. साल 2024 में उन्होंने एक मामले में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और बादशाह शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया. TAM मीडिया रिसर्च के मुताबिक इस साल सबसे ज्यादा ब्रांड एंडोर्समेंट करने वाले भारतीय सेलिब्रिटी की लिस्ट में धोनी पहले नंबर पर रहे. उन्होंने अमिताभ को इस मामले में पीछे किया.

महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़े नामों में से एक हैं. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इस दिग्गज को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए 5 साल हो चुका है लेकिन आज भी सुर्खियों में बने रहते हैं. धोनी एक खास लिस्ट टॉप पोजिशन हासिल कर अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ बड़ी उपलब्धि हासिल की.

TAM मीडिया रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार एमएस धोनी 2024 में सबसे ज्यादा ब्रांड एंडोर्समेंट करने वाले भारतीय सेलिब्रिटी बने हैं. उनके पास कुल 42 एंडोर्समेंट हैं. अमिताभ बच्चन इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जिनके पास 41 एंडोर्समेंट हैं. शाहरुख खान 34 डील्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

News18 के साथ बातचीत में, एक पॉपुलर ब्रांड रणनीति विशेषज्ञ ने कहा कि एमएस धोनी को सिर्फ एक क्रिकेटर या खेल व्यक्तित्व से अधिक माना जाता है. वह अपने शांत स्वभाव और किसी विवाद में ना पड़ने की वजह से अधिक ब्रांडों को आकर्षित करते हैं. “क्रिकेट में आप अपने पिछले तीन मैचों के प्रदर्शन के आधार पर आंके जाते हैं. धोनी इस सिद्धांत को चुनौती देते हैं. उन्हें सिर्फ एक क्रिकेटर या खेल व्यक्तित्व से अधिक माना जाता है. वह एक दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करते हैं और इसलिए ब्रांडों के प्रिय हैं. यह उनके संयम, शांत स्वभाव और किसी विवाद में ना पड़ने के कारण है,”

Tags: Amitabh Bachachan, Mahendra Singh Dhoni, Ms dhoni, Shah rukh khan



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article