28.6 C
Munich
Sunday, July 13, 2025

फ्रिज छूते ही करंट लगने से छटपटाने लगी बेटी तो बचाने पहुंची मां को भी लगा झटका, दोनों की हुई मौत

Must read


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

देवरिया जिले के रुद्रपुर कस्बे में फ्रिज में करंट आने से मां-बेटी की मृत्यु हो गई. पुलिस क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि कस्बे के आजाद नगर वार्ड की रहने वाली अफसाना खातून (25 ) ने दोपहर में किसी काम से फ्रिज खोला तो उसमें करंट आने की वजह से वह उससे चिपक गई.

उन्होंने बताया कि यह देख मां शायदा खातून (50) अपनी बेटी अफसाना को बचाने के लिए गई तो वह भी करंट की चपेट में आ गईं.

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पड़ोस के लोगों ने मौके पर पहुंच कर फ्रिज के बटन को बंद किया ताकि उसमें जा रही बिजली की आपूर्ति को बंद किया जा सके. इसके बाद वो दोनों को सरकारी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. पुलिस ने पंचनामा भर कर शव परिजनों को सौंप दिए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article