14.5 C
Munich
Friday, September 20, 2024

ODI Records: 50 साल का सबसे धमाकेदार डेब्यू, इस पेसर ने एक झटके में तोड़े सारे रिकॉर्ड, दिग्गज छूटे पीछे

Must read


नई दिल्ली. दुनिया के ज्यादातर क्रिकेटर अपने पहले मैच में नर्वस होते हैं. कई बैटर खाता नहीं खोल पाते तो कई बॉलर विकेट नहीं ले पाते. लेकिन चार्ली कैसल के बारे में क्या कहिएगा. इस खिलाड़ी ने अपने पहले वनडे मैच में ही एक-दो नहीं पूरे 7 विकेट झटक डाले. चार्ली ने इसके साथ ही डेब्यू मैच में वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन अपने नाम कर लिया.

स्कॉटलैंड ने आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के मुकाबले में गजब का प्रदर्शन किया. उसने इस वनडे मुकाबले में ओमान को 91 रन पर ढेर कर दिया. ओमान की टीम महज 21.4 ओवर ही मैदान पर टिक सकी. ओमान की बुरी गत बनाने वाला बॉलर कोई दिग्गज नहीं, बल्कि अपना पहला वनडे मैच खेलने वाला गेंदबाज रहा. चार्ली कैसल ने ओमान के 7 बैटर्स को आउट किया. उनका बॉलिंग एनालिसिस 5.4-1-21-7 रहा. यह चार्ली का पहला वनडे ही नही, पहला लिस्ट ए मैच भी था.

Women’s Asia Cup: भारत की धमाकेदार जीत से पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचा, शेफाली शतक चूकीं

चार्ली कैसल ने इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में डेब्यू मैच का सबसे बेहतरीन आंकड़ा अपने नाम कर लिया. उनसे पहले वनडे में डेब्यू करते हुए दो गेंदबाजों ने 6-6 विकेट लिए थे. साल 2003 में वेस्टइंडीज के फिदेल एडवर्ड्स ने जिम्बाब्वे के लिए अपने डेब्यू मैच में 6 विकेट झटके थे. इसके 12 साल बाद 2015 में कैगिसो रबाडा ने यही कारनामा दोहराया. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड प्रदर्शन किया था.

बहरहाल, अब कैगिसो रबाडा और फिदेल एडवर्ड्स का ज्वाइंट रिकॉर्ड चार्ली कैसल ने अपने नाम कर लिया. उनके इस रिकॉर्ड प्रदर्शन की बदौलत ही स्कॉटलैंड ने ओमान को बड़ी आसानी से हरा दिया. उसने 92 रन का लक्ष्य 17.2 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ब्रैंडन मैकमुलेन 37 और कप्तान रिची बेरिंगटन 24 रन बनाकर नाबाद रहे.

Tags: Cricket news, Cricket Records, Number Game



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article