13.5 C
Munich
Saturday, October 19, 2024

किस खिलाड़ी के नाम है ODI में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी? एक नहीं… 3 बार लगाया दोहरा शतक

Must read


नई दिल्ली. आए दिन वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी देखने को मिल रहे हैं. लेकिन आज हम उस खिलाड़ी के बारे में बात करेंगे जिसने वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक डबल सेंचुरी लगाई है. हो सकता है कि आप लोगों में से कुछ लोग जानते होंगे कि किसने यह कारनामा किया है. जो नहीं जानते उनको बता दें कि रोहित शर्मा इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने यह कारनामा किया.

रोहित शर्मा ने एक नहीं कुल 3 बार वनडे क्रिकेट में सेंचुरी लगाई है. रोहित वनडे इतिहास में 3 बार डबल सेंचुरी लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा ने पहली बार साल 2013 में दोहरा शतक जड़ा. 2 नवंबर 2013 को उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में रोहित ने 209 रनों की पारी खेली थी. रोहित ने अपनी इस पारी में 16 छक्के और 12 चौके लगाए थे. यह उनका पहला दोहरा शतक था.

इसके ठीक एक साल बाद रोहित शर्मा ने वह कर दिखाया जो आज तक कोई नहीं कर पाया है. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में 13 नवंबर 2014 को 264 रन की पारी खेली थी. उन्होंने 173 गेंदों में 264 रन की पारी खेली थी. अपनी पारी में उन्होंने 9 छक्के और 33 छक्के लगाए थे. आज तक वनडे इतिहास में कोई भी खिलाड़ी इस स्कोर के करीब नहीं आ सका है.

3 साल बाद रोहित शर्मा ने एक बार फिर यह कारनामा किया. 13 दिसंबर 2017 को मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का दूसरा वनडे खेला गया था. रोहित शर्मा तब टीम की कप्तानी संभाल रहे थे. वह ओपनिंग करने उतरे और 208 रन बनाकर नाबाद ही पैवेलियन लौटे. रोहित ने 3 बार दोहरे शतक जड़ने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी बनाया. रोहित सबसे अधिक बार वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले प्लेयर हैं.

FIRST PUBLISHED : October 13, 2024, 14:00 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article