Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Moradabad News: मुरादाबाद के लोग चूहों के आतंक से परेशान हैं. चूहे लोगों के घरों के साथ ही सार्वजनिक संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. चूहों की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने अपनी कमर कस ली है. इससे …और पढ़ें
चूहों से परेशान हुआ शहर।
हाइलाइट्स
- मुरादाबाद में चूहों का आतंक बढ़ रहा है.
- वार्ड 39 और 41 में पायलट प्रोजेक्ट शुरू हुआ.
- नगर निगम ने चूहों को पकड़ने का काम शुरू किया.
पीयूष शर्मा/मुरादाबाद : मुरादाबाद में चूहों ने आतंक मचा रखा है. चूहे सार्वजनिक संपत्तियों के साथ-साथ लोगों के घरों में घुसकर संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं. अब इन चूहों की शामत आने वाली है. नगर निगम ने इनका काम तमाम करने का जिम्मा केंद्रीय भंडारण निगम को दिया है. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चूहों को कुछ वार्ड में पकड़ने का काम शुरू किया गया है. अगर यह मुहिम रंग लाई तो इसे आगे भी यह काम चलता रहेगा.
शहर में बढ़ रहे चूहे
मुरादाबाद शहर में लगातार चूहों की संख्या में इजाफा हो रहा है. चूहों की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने अपनी कमर कस ली है. इससे निजात पाने के लिए ट्राइल के तौर पर वार्ड 39 और वार्ड 41 से पायलट प्रोजेक्ट शुरु किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के तहत चूहों को पकड़ने का काम किया जा रहा है. अगर निगम इसमें सफलता हाासिल करता है. तो जल्द ही शहर के सभी इलाकों में अभियान को चलाकर बढ़ती चूहों की संख्या को रोकने का काम किया जाएगा. मौजूदा समय में सार्वजनिक जगहों व शहर के लोगों को अपने घरों में बढ़ती चूहों की संख्या का सामना करना पड़ रहा है.
दो वार्ड में शुरू हुआ चूहे पकड़ने का कार्य
अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने बताया कि काफी समय से जो हमारे मार्किट एरिया है, वहां से यह शिकायत प्राप्त हो रही थी कि वहां चूहों ने डेरा बना लिया है. अंदर ही अंदर उन्होंने सड़क और सड़क पर बिछी पटरी और दुकानों को खोखला कर दिया है. जिसमें हमारे सदन के द्वारा एक प्रस्ताव पारित किया गया था. जिसमें चूहों को पकड़वाने की व्यवस्था की जाए. अभी हमने हमने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में वार्ड 39 और वार्ड 41 में हमने एक टेंडर दिया है. इस प्रोजेक्ट के तहत चूहे पकड़े जा रहे हैं. कुछ जिंदे चूहे पकड़े जा रहे हैं. तो कुछ मरे हुए चूहे भी पकड़े जा रहे हैं. जिन्हें एनिमल सेंटर पर ले जाकर उन्हें डिस्पोजल किया जा रहा है. कामयाबी मिलने पर इस प्रोजेक्ट को अन्य वार्ड में भी लागू किया जाएगा.
Moradabad,Uttar Pradesh
February 18, 2025, 14:39 IST
यूपी के इस शहर में चूहों का आतंक, खात्मे के लिए अब निगम ने बनाया ये प्लान