3.4 C
Munich
Sunday, April 6, 2025

अब यूपी में देख सकेंगे दुनिया के सात अजूबे, चीन की दीवार से लेकर माचू-पिच्चू तक

Must read


Last Updated:

Moradabd News: मुरादाबाद विकास प्राधिकरण नया मुरादाबाद के सेक्टर-2 में ‘सात अजूबे पार्क’ बना रहा है. इसमें दुनिया के सात अजूबों की प्रतिकृतियां होंगी. यह पार्क पर्यटन और शैक्षिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा.

X

यहां बन रहा 7 अजूबे पार्क।

हाइलाइट्स

  • मुरादाबाद में बनेगा ‘सात अजूबे पार्क’.
  • दुनिया के सात अजूबों की प्रतिकृतियां होंगी स्थापित.
  • पर्यटन और शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण होगा पार्क.

पीयूष शर्मा/मुरादाबाद : मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) की महत्वाकांक्षी आवासीय योजना नया मुरादाबाद के सेक्टर-2 में जल्द ही एक अनोखा ‘सात अजूबे पार्क’ (सेवन वंडर पार्क) बनने जा रहा है. इस पार्क में दुनिया के सात अजूबों की प्रतिकृतियां स्थापित की जाएंगी. जिससे यह शहर का एक प्रमुख पर्यटन स्थल बन सकता है.

काम हुआ शुरू

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि कार्यदायी संस्था ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है और जल्द ही यह पार्क मुरादाबाद की जनता को समर्पित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह पार्क न केवल मनोरंजन का केंद्र बनेगा, बल्कि शैक्षिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होगा. क्योंकि यहां आने वाले लोग विश्व प्रसिद्ध स्मारकों और उनकी ऐतिहासिक विशेषताओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. सेवन वंडर पार्क में ताजमहल, एफिल टावर, ग्रेट वॉल ऑफ चाइना, स्टैच्यू ऑफ क्राइस्ट द रिडीमर, कोलोजियम, पेट्रा और माचू पिच्चू इसके अलावा कुतुब मीनार, राम मंदिर, कोणार्क का सूर्य मंदिर, चारमीनार, लाल किला जैसी विश्व धरोहरों की आकर्षक प्रतिकृतियां बनाई जाएंगी. ये सभी मॉडल उन्नत तकनीकों और मजबूत निर्माण सामग्री से तैयार किए जाएंगे, ताकि वे लंबे समय तक सुरक्षित रह सकें.

यह चीजें होंगी विकसित

एमडीए अधिकारियों का कहना है कि इस पार्क के निर्माण से शहर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को एक नया आकर्षण स्थल मिलेगा. यह पार्क बच्चों और छात्रों के लिए भी रोचक होगा. जहां वे दुनिया के प्रसिद्ध स्मारकों के बारे में सीख सकेंगे. प्राधिकरण की योजना के अनुसार, पार्क में हरे-भरे उद्यान, आकर्षक लाइटिंग, वॉकिंग ट्रैक और बैठने की सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी. इसके अलावा, रात्रि में इन अजूबों को खास लाइटिंग से सजाया जाएगा. जिससे यह और भी भव्य दिखेगा. एमडीए का दावा है कि यह पार्क न केवल शहरवासियों के लिए एक बेहतरीन मनोरंजन स्थल होगा. बल्कि मुरादाबाद की पहचान को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

homeuttar-pradesh

अब यूपी में देख सकेंगे दुनिया के सात अजूबे, चीन की दीवार से लेकर माचू-पिच्चू



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article