मुरादाबाद में प्रेमिका से मिलने उसके गांव गए प्रेमी की पिटाई.पीड़ित युवक प्रेमिका से मिलने के लिए उसके गांव में बुर्का पहनकर घूम रहा था.
मुरादाबादः उत्तर प्रदेश के मुरादाबाज जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र की पीपलसाना गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक शख्स बुर्का पहनकर गांव में घूम रहा था. स्थानीय लोगों को उसकी चाल को देखकर शक हुआ तो उससे लोगों ने पूछताछ शुरू कर दी और जैसे ही मामले का खुलासा हुआ, लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी.
वो कहते हैं ना कि इश्क और जंग में सब जायज है. दो प्यार करने वाले अपने बीच आने वाली हर दीवार को गिरा देना चाहते हैं और इसके लिए वो कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. ऐसा ही मामला इस गांव में देखने को मिला, जहां एक युवक बुर्का पहनकर अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. स्थानीय लोगो ने शक के आधार पर एक बुर्का पहने व्यक्ति को पकड़ लिया. मौके पर लोगो की भीड़ लग गई और भीड़ में मौजूद लोगों ने उसका बुर्का खींचना शुरू कर दिया. वहीं कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट तक कर डाली.
लोगों की भीड़ बुर्का पहने व्यक्ति से उसका आधार कार्ड मांग ही रही थी की उसके कपड़ो में तमंचे जैसा गैस लाइटर भी बरामद हुआ. बस फिर क्या था. भीड़ ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फिर युवक को साथ लेकर थाने चली गई. पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि वह यहां अपनी प्रेमिका से मिलने आया था. इसलिए बुर्का पहन लिया था. ताकि किसी को कोई शक ना हो. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 10:05 IST