28.6 C
Munich
Saturday, August 24, 2024

कांवड़ यात्रियों के लिए संचालित होंगी 5 मेला स्पेशल ट्रेनें, जानिए रूट और शेड्यूल

Must read


पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी कांवड़ मेले को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिसमें रेलवे द्वारा मुरादाबाद- लक्सर, हरिद्वार-दिल्ली समेत पांच मेला स्पेशल ट्रेनें संचालित की जाएंगी. इसके अलावा दिल्ली-शामली और दिल्ली- सहारनपुर मेमू ट्रेनों को विस्तार देते हुए हरिद्वार तक चलाई जाएगी. इतना ही नहीं सावन में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने हरिद्वार, गढ़, राजघाट और बालावाली स्टेशनों पर अतिरिक्त व्यवस्था की है. आला हजरत समेत सात जोड़ी ट्रेनों का मेला स्टेशनों पर ठहराव निर्धारित किया है.

हजारों की संख्या में जाते है कावड़िए

हर साल सावन माह में हजारों की संख्या में कांवड़िये बृजघाट व हरिद्वार जल लेने के लिए जाते हैं. कांवड़ियों को सुविधा देने के लिए  रेलवे ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. रेल प्रशासन का मुरादाबाद रेल मंडल में कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए पांच मेला स्पेशल ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव है. जिसमें मुरादाबाद-लक्सर, हरिद्वार-दिल्ली, दिल्ली-योगनगरी ऋषिकेश, योगनगरी-लखनऊ व योगनगरी से बरेली के लिए मेला स्पेशल चलाई जाएगी. जबकि दिल्ली-सहारनपुर मेमू (04403- 04) और दिल्ली शामली (04465-66) को विस्तार देते हुए हरिद्वार तक अपनी टाइमिंग के अनुसार 22 जुलाई से चार अगस्त तक चलाने का प्रस्ताव रखा गया है. इस बारे में जानकारी देते हुए सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने कांवड़ मेला स्पेशल ट्रेनों के अलावा दो मेमू गाड़ियों का हरिद्वार तक संचालन किया जाएगा. इसके अलावा कांवड़ मेला स्टेशनों पर छह ट्रेनों के लिए स्टापेज निर्धारित किए हैं. उन्होंने बताया कि यह पूरा प्रस्ताव मुख्यालय भेज दिया गया है.

दिल्ली से गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली से गोरखपुर तक स्पेशल ट्रेन संचालन करने का निर्णय लिया है. यह स्पेशल ट्रेन एक सितंबर तक संचालित होगी. सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेनों में लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली से गोरखपुर तक के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या-04494 दिल्ली से गोरखपुर के लिए 31 अगस्त तक संचालित होगी. जबकि ट्रेन संख्या-04493 गोरखपुर से दिल्ली के लिए एक सितंबर तक संचालित की जाएगी. उन्होंने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, अमरोहा में भी रुकेंगी.

Tags: Hindi news, Kanwar yatra, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article