पीयूष शर्मा/मुरादाबाद : एक सितंबर से मुरादाबाद के पीतलनगरी डिपो से खुर्जा और कासगंज के लिए रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा. इससे यात्रियों को फायदा मिलेगा. बसों के संचालन को लेकर पीतलनगरी डिपो के अधिकारियों ने तैयारियां पूरी कर ली है.
विभिन्न रूटों पर किया जाता है 150 बसों का संचालन
पीतलनगरी बस अड्डे पर संभल, चंदौसी, बरेली, बदायूं, लखनऊ समेत कई रूटों पर 150 से अधिक बसों का संचालन किया जाता है. अब खुर्जा और कासगंज रूट पर बसों के चलाने के लिए डिपो के अधिकारियों के बीच कवायद शुरू हो गई है. डिपो के अधिकारियों ने बताया कि पीतलनगरी से खुर्जा और कासगंज के लिए सुबह कोई बस नहीं है. यात्रियों को खुर्जा और कासगंज जाने के लिए अन्य रूट की बस का सहारा लेना पड़ता है. यात्रियों को बस के लिए इंतजार करना पड़ता है. इसलिए यात्रियों की सुविधा के एक सितंबर से खुर्जा और कासगंज रूट पर बसों के चलाने की बात चल रही है. पहले इस रूट पर ट्रायल लिया जाएगा. अगर इन रूट पर यात्री मिलते हैं तो बसों का संचालन लगातार किया जाएगा.
सुबह आठ बजे चलेंगी बसें
एक सितंबर से खुर्जा और कासगंज के लिए पीतलनगरी बस अड्डे से सुबह आठ बजे से बसें चलेंगी. खुर्जा के लिए रोडवेज बसें पीतलनगरी से संभल, गवां, अनूप शहर, बुलंदशहर होकर जाएंगी. वहीं पीतलनगरी से चंदौसी, बिसौली, मिल्सी होते हुए रोजवेज बसें कासगंज जाएंगी.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 16:41 IST