मुरादाबाद /पीयूष शर्मा: यूपी का मुरादाबाद पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां के पीतल के उत्पादन देश विदेश में एक्सपोर्ट किए जाते हैं. पीतल नगरी के इस शहर में विभिन्न उत्पादों के साथ-साथ इन दिनों सावन स्पेशल शिवलिंग तैयार किया जा रहे हैं. यह शिवलिंग सावन में सबसे ज्यादा सेल किए जाते हैं. आपको यहां छोटे से छोटे और बड़े से बड़े सभी प्रकार के शिवलिंग तैयार किया जा रहे हैं. ये देखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षित हैं. इनकी डिमांड सभी धार्मिक स्थलों से देखने को मिल रही है. इसके अलावा पीतल कारोबारियों में भी खुशी की लहर है. क्योंकि, सावन आने से उनकी सेल बढ़ गई है.
पीतल कारोबारी सुरेंद्र दिवाकर ने बताया कि सावन का महीना आते ही देवों के देव महादेव के शिवलिंग की डिमांड बढ़ जाती है. इसको देखते हुए सावन में स्पेशल पीतल के शिवलिंग तैयार किया जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई बार क्या होता है कि लोग मंदिरों में तो जलाभिषेक करते हैं. अपने घर में भी जलाभिषेक करते हैं. इसको देखते हुए पीतल के छोटे-छोटे शिवलिंग अपने घर में रख लेते हैं. और जलाभिषेक करते हैं. इसको देखते हुए हम दो साइज में पीतल के शिवलिंग तैयार कर रहे हैं. इसमें एक-एक नंबर का साइज है और एक चार नंबर का साइज है.
जमकर आ रही डिमांड
इसके साथ ही शिवलिंग की डिमांड हरिद्वार, उज्जैन, नासिक सहित सभी धार्मिक स्थलों से देखने को मिल रही है. वहां पर ही यह सबसे ज्यादा सप्लाई हो रही है. इसके साथ इसकी कीमत की बात की जाए तो एक नंबर का 101 रुपए प्राइस निर्धारित है. वहीं, 151 रुपये में चार नंबर साइज का शिवलिंग उपलब्ध है.
FIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 16:36 IST