Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) 19 से 21 मार्च तक नई दिल्ली में बिल्ड भारत एक्सपो की मेजबानी करने जा रहा है. इस एक्सपो में मुरादाबाद चैप्टर के भी पदाधिकारी शामिल होंगे. एक्सपो में भारत की औद्योगिक उत्कृष्टता…और पढ़ें
भारत मंडपम में आयोजित होगा बिल्ड भरत एक्सपो 2025
हाइलाइट्स
- बिल्ड भारत एक्सपो 19-21 मार्च 2025 को दिल्ली में होगा.
- 340 स्टॉल में औद्योगिक उत्पाद और सेवाएं प्रदर्शित होंगी.
- 25 से अधिक देशों के प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे.
मुरादाबाद: इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) 19 से 21 मार्च 2025 तक नई दिल्ली के भारत मंडपम, प्रगति मैदान में बिल्ड भारत एक्सपो की मेजबानी करने जा रहा है. इस एक्सपो में मुरादाबाद चैप्टर के पदाधिकारी भी शामिल होंगे. एक्सपो का उद्देश्य भारत की औद्योगिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन करना है. यह प्रमुख आयोजन औद्योगिक नवाचार को बढ़ावा देने, व्यावसायिक सहयोग को मजबूत करने और भारत की विनिर्माण (मैन्युफैक्चरिंग) क्षमता को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है. यह एक्सपो एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दृष्टि को भी साकार करेगा.
भारत सरकार और उद्योग जगत की बड़ी हस्तियां होंगी शामिल
इस कार्यक्रम में भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठनों के प्रमुख गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे. सेक्रेटरी राजेश भारतीय ने बताया कि इस एक्सपो का उद्घाटन 19 मार्च को होगा, जबकि समापन समारोह 21 मार्च को आयोजित किया जाएगा. समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल होंगी. इसके अलावा, सरकारी निकायों, उद्योग संघों और व्यापार जगत के प्रमुख प्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह एक्सपो भारतीय एमएसएमई (MSME) और वैश्विक प्रतिभागियों के लिए एक बेहतरीन नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करेगा.
राजेश भारतीय ने बताया कि इस एक्सपो में नए उत्पादों, प्रौद्योगिकियों और सेवाओं को लॉन्च किया जाएगा, जो भारत की औद्योगिक और तकनीकी प्रगति को दर्शाएगा. बताया कि एमएसएमई मंत्रालय द्वारा इस एक्सपो को समर्थन प्राप्त है. जो सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए स्टॉल शुल्क की 80-100% तक प्रतिपूर्ति प्रदान करेगा.
एक्सपो में लगेंगे 340 स्टॉल
इस एक्सपो में 340 स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां औद्योगिक उत्पादों और विभिन्न क्षेत्रों की विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की जाएगी. जिसमें ग्रीन एंड क्लीन एनर्जी, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन मटेरियल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े उत्पाद शामिल होंगे. अब तक एक्सपो में 50 प्रतिशत स्टॉल बुक किए जा चुके हैं. मुरादाबाद के जो भी उद्यमी इस एक्सपो में अपना स्टॉल लगाना चाहते हैं, वे बुकिंग करा सकते हैं.
इस एक्सपो में जापान, रूस, दक्षिण कोरिया, वियतनाम, थाईलैंड और मलेशिया समेत 25 से अधिक देशों के प्रतिनिधिमंडलों के शामिल होने की उम्मीद है, जिससे अंतरराष्ट्रीय व्यापार के नए अवसर पैदा होंगे.
Moradabad,Uttar Pradesh
February 16, 2025, 12:12 IST
नई तकनीक, नए अवसर, दिल्ली में होगा मेगा इंडस्ट्रियल इवेंट