20.3 C
Munich
Monday, July 14, 2025

7 अजूबे, 1 पार्क! मुरादाबाद में बन रहा है ऐसा अनोखा स्थल, जहां एक ही जगह मिलेग

Must read


Last Updated:

मुरादाबाद में एमडीए द्वारा करीब 10 करोड़ की लागत से ‘भारत दर्शन पार्क’ बनाया जा रहा है, जिसमें दुनिया के सात अजूबों की प्रतिकृतियां होंगी. यह पार्क पर्यटन को बढ़ावा देगा और शहर को नई पहचान दिलाएगा.

हाइलाइट्स

  • मुरादाबाद में बन रहा है ‘भारत दर्शन पार्क’
  • पार्क में होंगे दुनिया के सात अजूबों की प्रतिकृतियां
  • परियोजना की लागत करीब 10 करोड़ रुपये है

मुरादाबाद- मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) शहर को सुंदर और समृद्ध बनाने के लिए कई अहम प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है. इसी क्रम में अब एक ऐसा खास पार्क तैयार किया जा रहा है, जहां लोग एक ही स्थान पर दुनिया के सात अजूबों का दीदार कर सकेंगे. इस पार्क के निर्माण से शहर को पर्यटन के नक्शे पर नई पहचान मिलने की उम्मीद है.

एक पार्क, सात अजूबों की झलक
इस खास पार्क का नाम ‘भारत दर्शन पार्क’ रखा गया है. इसमें दुनिया के सात प्रसिद्ध स्मारकों की हूबहू प्रतिकृतियां बनाई जा रही हैं. इनमें शामिल हैं.

  • ताजमहल
  • कुतुब मीनार
  • एफिल टावर
  • चारमीनार
  • कोणार्क मंदिर
  • राम मंदिर
  • अयोध्या का श्रीराम मंदिर
  • इनकी सुंदर संरचनाएं न केवल देखने में भव्य होंगी, बल्कि लोगों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र भी बनेंगी.

    दिल्ली रोड पर सेक्टर 2 में बन रहा है पार्क
    एमडीए की सचिव अंजू लता के अनुसार, यह पार्क मुरादाबाद के दिल्ली रोड स्थित नया मुरादाबाद के सेक्टर 2 में बनाया जा रहा है. परियोजना की अनुमानित लागत करीब 10 करोड़ रुपये है. पार्क का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और जल्द ही इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

    पर्यटन, शिक्षा और सेल्फी प्वाइंट, सब कुछ एक साथ
    यह पार्क न सिर्फ सैर-सपाटे और पर्यटन के लिहाज से खास होगा, बल्कि यह बच्चों और छात्रों के लिए शैक्षिक दृष्टिकोण से भी उपयोगी साबित हो सकता है। साथ ही, सेल्फी और सोशल मीडिया की दुनिया में इस पार्क के कोने-कोने को लोग अपनी यादों में कैद करना चाहेंगे।

    शहर को मिलेगा नया टूरिज्म हब
    भारत दर्शन पार्क मुरादाबाद के लिए एक प्रमुख टूरिज्म हब के रूप में उभर सकता है। यह न सिर्फ स्थानीय लोगों के लिए एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट होगा, बल्कि अन्य जिलों और राज्यों से आने वाले पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा.

    homeuttar-pradesh

    7 अजूबे, 1 पार्क! मुरादाबाद में बन रहा है ऐसा अनोखा स्थल, जहां एक ही जगह मिलेग



    Source link

    - Advertisement -spot_img

    More articles

    - Advertisement -spot_img

    Latest article