19.1 C
Munich
Tuesday, May 13, 2025

रेस्टोरेंट में आराम से खाना खा रहे थे लोग, तभी हॉलीवुड की हॉरर फिल्म की तरह छत तोड़कर निकला एक भयानक हाथ

Must read



Monitor Lizard Came In Bangkok Restaurant: थाईलैंड के एक रेस्टोरेंट में उस समय अफरातफरी मच गई जब अचानक छत तोड़कर एक विशाल मॉनिटर लिजार्ड (Monitor Lizard) अंदर आ गिरा. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब इसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह हैरान कर देने वाली घटना बैंकॉक के एक स्थानीय रेस्टोरेंट की है, जहां लोग आराम से बैठकर खाना खा रहे थे, तभी अचानक जोरदार आवाज हुई और छत का एक हिस्सा टूटकर गिरा.

अचानक टूटकर गिरी रेस्टोरेंट की छत (thailand restaurant monitor lizard incident)

छत से गिरते ही यह बड़ा सा छिपकलीनुमा जीव सीधे फर्श पर आ गिरा और रेंगते हुए टेबल के नीचे छिप गया. इस अप्रत्याशित घटना से रेस्टोरेंट में मौजूद ग्राहक दहशत में आ गए. कुछ लोग चिल्लाने लगे, कुछ डर के मारे कुर्सियों से उठ खड़े हुए, तो कई लोग तुरंत रेस्टोरेंट से बाहर भाग निकले. इस मॉनिटर लिजार्ड को देखकर ऐसा लग रहा था मानो यह किसी एक्शन फिल्म का सीन हो. लोग कह रहे हैं कि यह सीन ‘जुरासिक पार्क’ जैसा लग रहा था. 

यहां देखें वीडियो

ऊपर देखा तो नजर आया एक भयानक हाथ (Lizard falls from ceiling)

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और यूजर्स लगातार मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ ने इसे हॉरर मूवी का ट्रेलर कहा, तो कुछ ने लिखा कि अब बाहर ना ही खाना बेहतर है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने तुरंत स्थानीय वन्यजीव अधिकारियों को सूचना दी. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मॉनिटर लिजार्ड को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया और उसे वापस जंगल में छोड़ दिया गया. सौभाग्य से किसी को चोट नहीं आई और सभी ग्राहक सुरक्षित हैं.

छत तोड़कर निकला मॉनिटर लिजार्ड (restaurant me ghusa monitor lizard)

थाईलैंड में मॉनिटर लिजार्ड आम तौर पर देखे जाते हैं ,लेकिन रिहायशी इलाकों या सार्वजनिक स्थानों में उनका यूं अचानक आ जाना बहुत कम होता है. विशेषज्ञों के अनुसार, गर्मी और भोजन की तलाश उन्हें इंसानी इलाकों की तरफ खींच सकती है. इस वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है और लोग लगातार इसे शेयर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- जमीन में सालों से दफ्न था बक्सा, खोलते ही लोगों की निकल गईं चीखें





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article