02
वैशाली गोयल ने घर पर ही चॉकलेट बनाने की मशीन लगाई. वह अब विभिन्न फ्लेवर वाली चॉकलेट बनाती है. जिनमे बटर स्कॉच, वैनिला, करामेल, हैजलनट, मिंट, पान, ऑरेंज, कॉफी आदि चॉकलेट शामिल है. इसके अलावा डार्क चॉकलेट, नट्स चॉकलेट, डेटस चॉकलेट, कॉटन कैंडी, गुलकंद आदि चॉकलेट को तैयार कर बेच रही हैं. उनकी बनाई गई चॉकलेट भारत देश ही नहीं बल्कि विदेशों के लोग भी खाना पसंद कर रहे हैं.