Last Updated:
Mohammed siraj sledging joe root : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड की टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट को लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन जमकर स्लेज किया. उन्होंने इंग्लैंड के बाजबॉल पर कमेंट कर टीम क…और पढ़ें
मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों की जमकर की स्लेजिंग
हाइलाइट्स
- मोहम्मद सिराज ने की जो रूट की स्लेजिंग
- बाजबॉल का लॉर्ड्स में उड़ाया मजाक
- इंग्लैंड की टीम बैकफुट पर आई नजर
सिराज ने बल्लेबाजों को छेड़ते हुए कहा अरे भाई कहां गया ये बाजबॉल, मुझे दिखाई नहीं दे रहा. क्या कोई उसे दिखा सकता है. उन्होंने ये बात इंग्लैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज जो रूट के पास जाकर बोली. गेंदबाजी करने के बाद जब उनकी बॉल पर टुक टुक शॉट लगाते दिखे तो सिराज ने फॉलो थ्रू में आगे जाकर गंदी स्लेजिंग करते हुए उनके इगो पर वार किया. इंग्लैंड जिस बाजबॉल क्रिकेट का दम पूरी दुनिया में भरता फिर रहा था उसी के घर पर भारतीय टीम ने आकर भुलने पर मजबूर कर दिया.