21.6 C
Munich
Thursday, July 17, 2025

सिराज जैसी गंदी स्लेजिंग इंग्लैंड की किसी ने नहीं की होगी, याद दिलाई औकात

Must read


Last Updated:

Mohammed siraj sledging joe root : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड की टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट को लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन जमकर स्लेज किया. उन्होंने इंग्लैंड के बाजबॉल पर कमेंट कर टीम क…और पढ़ें

मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों की जमकर की स्लेजिंग

हाइलाइट्स

  • मोहम्मद सिराज ने की जो रूट की स्लेजिंग
  • बाजबॉल का लॉर्ड्स में उड़ाया मजाक
  • इंग्लैंड की टीम बैकफुट पर आई नजर
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले इंग्लैंड की टीम बाजबॉल यानी तोड़ फोड़ वाले खेल की बात कर रही थी. दो मैच खेलने के बाद मेजबान के सुर ही बदल गए और खेल तो पूरी तरह से बैकफुट पर आ गया. टीम इंडिया इसके मजे ले रही है और सबसे ज्यादा तो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज मजाक बना रहे हैं. लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को जमकर स्लेज किया और उनको असली औकात दिखाई.

सिराज ने बल्लेबाजों को छेड़ते हुए कहा अरे भाई कहां गया ये बाजबॉल, मुझे दिखाई नहीं दे रहा. क्या कोई उसे दिखा सकता है. उन्होंने ये बात इंग्लैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज जो रूट के पास जाकर बोली. गेंदबाजी करने के बाद जब उनकी बॉल पर टुक टुक शॉट लगाते दिखे तो सिराज ने फॉलो थ्रू में आगे जाकर गंदी स्लेजिंग करते हुए उनके इगो पर वार किया. इंग्लैंड जिस बाजबॉल क्रिकेट का दम पूरी दुनिया में भरता फिर रहा था उसी के घर पर भारतीय टीम ने आकर भुलने पर मजबूर कर दिया.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article