-1.1 C
Munich
Friday, January 17, 2025

शमी के 3 विकेट बेकार, 299 का टारेगट चेज नहीं कर सकी टीम, टूर्नामेंट से बाहर

Must read



Last Updated:

मोहम्मद शमी ने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 3 विकेट चटकाए. बावजूद इसके टीम को हार का सामना करना पड़ा.शमी की टीम विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर हो गई. उनकी टीम 299 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई. दूसरी ओर, राजस्थान ने तमिलनाडु को…और पढ़ें

नई दिल्ली. स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के 3 विकेट टीम के काम ना आ सके. बंगाल की ओर से खेल रहे शमी की टीम विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर हो गई. प्री क्वार्टर फाइनल में उसे हरियाणा ने हरा दिया.हार के बाद बंगाल का अंतिम 8 में पहुंचने का सपना टूट गया. दूसरे क्वार्टर फाइनल में ओपनरी अभिजीत तोमर के शानदार शतक की बदौलत राजस्थान ने विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार तमिलनाडु पर जीत दर्ज कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किय. तोमर ने कोटाम्बी स्टेडियम में 125 गेंद में 111 रन की पारी खेलने के अलावा कप्तान महिपाल लोमरोर (49 गेंद में 60 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 160 रन की भागीदारी निभाई.इसके बावजूद राजस्थान की टीम 47.3 ओवर में 267 रन पर सिमट गई.

तमिलनाडु और भारत के रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ियों को परेशान करते हुए पांच विकेट झटके लेकिन टीम को जीत दिलाने के लिए सिर्फ उनका ही प्रदर्शन काफी नहीं था.चक्रवर्ती (22 गेंद में 18 रन) ने बल्ले से भी योगदान दिया क्योंकि दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे और वह आउट होने वाले अंतिम खिलाड़ी रहे जिससे तमिलनाडु की टीम 47.1 ओवर में 248 रन पर ढेर हो गई. राजस्थान के तेज गेंदबाज अमन सिंह शेखावत (58 रन देकर तीन विकेट) ने चक्रवर्ती का विकेट झटका.

युजवेंद्र चहल की कितनी है नेटवर्थ? टीम इंडिया से इंग्नोर होने के बाद कहां कहां से कर रहे कमाई, गुरुग्राम में 25 करोड़ का है आलीशान घर

मैं दूसरी शादी करना चाहता हूं… ‘गब्बर’ ने लगाई गुहार, पिता का जवाब सुनकर लटक गया 38 साल के क्रिकेटर का मुंह

राजस्थान की टीम रविवार को क्वार्टरफाइनल में विदर्भ से भिड़ेगी
राजस्थान की टीम रविवार को होने वाले क्वार्टरफाइनल में विदर्भ से भिड़ेगी. विजेता टीम के लिए निश्चित रूप से तोमर स्टार रहे जो नई गेंद से शुरू में जूझने के बाद लिस्ट ए में अपना चौथा शतक जड़ने में कामयाब रहे जिसमें 12 चौके और चार छक्के जड़े थे.उन्होंने अपना शतक 30वें ओवर में एक रन बनाकर लगाया. वहीं मोतीबाग क्रिकेट मेदान पर हरियाणा ने पार्थ वत्स (62 रन) और निशांत संधू (64 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से बंगाल को 72 रन से शिकस्त दी. इन दोनों ने अर्धशतक जड़ने के बाद दो दो विकेट भी झटके.

शमी टूर्नामेंट में अपना तीसरा मैच खेल रहे थे
एसपी कुमार ने निचले क्रम में अच्छा योगदान देकर टीम को 50 ओवर में नौ विकेट पर 298 रन बनाने में मदद की. मोहम्मद शमी टूर्नामेंट में अपना तीसरा मैच खेल रहे हैं, उन्होंने तीन विकेट चटकाये लेकिन बंगाल की टीम लक्ष्य का पीछा करने में विफल रही और 43.1 ओवर में 226 रन पर सिमट गई. हरियाणा शनिवार को होने वाले क्वार्टरफाइनल में गुजरात से भिड़ेगा. दो अन्य क्वार्टरफाइनल कर्नाटक और बड़ौदा तथा महाराष्ट्र और पंजाब के बीच खेले जाएंगे.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article