-0.1 C
Munich
Friday, January 17, 2025

शमी के प्रदर्शन से फैंस की आंखों में चमक, वरुण का पंजा, तोमर का शतक, क्या देख रहे हैं सेलेक्टर

Must read



Last Updated:

Vijay Hazare Trophy Pre quarter finals: विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को प्री क्वार्टर मुकाबले खेले गए. इन मुकाबलों में मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया.

नई दिल्ली. फिटनेस के सवालों से घिरे मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन से अपना जवाब दे दिया है. उन्होंने गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी टीम बंगाल की ओर से सबसे अधिक 3 विकेट झटके. हालांकि, शमी का यह प्रदर्शन बंगाल को जीत नहीं दिला सका. हरियाणा से हार के साथ ही बंगाल का विजय हजारे ट्रॉफी से सफर भी खत्म हो गया है. इसी टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में तमिलनाडु के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट झटककर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा. हालांकि, तमिलनाडु भी अपना मुकाबला हार गया.

विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को वडोदरा में दो मुकाबले हुए. ये दोनों प्री क्वार्टर मुकाबले हैं. पहले प्री क्वार्टर में बंगाल और हरियाणा का मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में मोहम्मद शमी भी उतरे. इस वजह से सेलेक्टर्स से लेकर क्रिकेट फैंस की इस पर खास नजर थी. हर कोई जानना चाहता था कि शमी कितने फिट हैं और उनकी फॉर्म कैसी है. शमी ने 3 विकेट लेकर सबको अपना जवाब दे दिया है.

मुकेश कुमार ने दिया शमी का साथ
हरियाणा ने बंगाल के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 298 रन बनाए. उसकी ओर से निशांत सिंधू (64) और पार्थ (62) ने अर्धशतक लगाए. हरियाणा ने एक समय 4 विकेट पर 180 से ज्यादा रन बना लिए थे. उस वक्त लग रहा था कि वह 320 तक का स्कोर बना सकती है. लेकिन मोहम्मद शमी की अगुवाई में मुकेश कुमार और साथी गेंदबाजों ने हरियाणा को 300 रन के भीतर रोक दिया. मोहम्मद शमी ने 10 ओवर के अपने स्पेल में 61 रन देकर 3 विकेट झटके. मुकेश कुमार ने 9 ओवर के स्पेल में 46 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. हालांकि, बंगाल यह मैच जीत नहीं सका. 299 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगाल की टीम 43.1 ओवर में 226 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

वरुण का पंच, राजस्थान 267 पर ढेर
दूसरे प्री क्वार्टर फाइनल में राजस्थान और तमिलनाडु की भिड़ंत हुई. तमिलनाडु ने मैच में राजस्थान को 47.3 ओवर में 267 रन पर ऑलआउट कर दिया. राजस्थान ने एक समय एक विकेट 184 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद वरुण चक्रवर्ती का जादू चला. मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट झटके. इसके चलते राजस्थान अपने पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाया. राजस्थान के ओपनर अभिजीत तोमर ने 111 और कप्तान महिपाल लोमरोर ने 60 रन की परी खेली. तमिलनाडु  की टीम इसके जवाब में 47.1 ओवर में 248 रन ही बना सकी. तमिलनाडु के लिए एन जगदीशन ने 65 और विजय शंकर ने 49 रन बनाए. इन दोनों के अलावा कोई भी बैटर 40 रन भी नहीं बना सका.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article