11 C
Munich
Thursday, October 24, 2024

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे या नहीं, मोहम्मद शमी दिया जवाब

Must read


गुरुग्राम. भारतीय टीम के अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है. भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं. उन्होंने सोमवार को कहा कि उन्हें अब जरा भी दर्द महसूस नहीं हो रहा है. वह अगले महीने शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए अब भी दौड़ से बाहर नहीं हुए हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में समाप्त हुए भारत के शुरूआती टेस्ट के बाद उन्होंने नेट पर गेंदबाजी की. हालांकि कुछ दिन पहले कप्तान रोहित शर्मा ने खुलासा किया था कि उनके घुटने में सूजन है जिससे पिछले साल लगी टखने की चोट से उबरने के लिए चल रहा उनका ‘रिहैबिलिटेशन’ प्रभावित हुआ. ‘यूजेनिक्स हेयर साइंसेस’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस 34 साल के गेंदबाज ने कहा, ‘‘मैंने कल जिस तरह गेंदबाजी की, उससे मैं खुश हूं. मैं इससे पहले आधे ‘रन-अप’ से गेंदबाजी कर रहा था क्योंकि मैं ज्यादा दबाव नहीं लेना चाहता था। लेकिन कल मैंने पूरे ‘रन-अप’ से गेंदबाजी की.’’

पर्थ में 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज का जिक्र करते हुए शमी ने कहा, ‘‘मुझे अब कोई दर्द नहीं है. हर कोई लंबे समय से सोच रहा है कि मैं ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए जा पाऊंगा या नहीं लेकिन अभी इसमें थोड़ा समय है.’’

रोहित ने कहा था कि वह फिटनेस के कारण शमी को महत्वपूर्ण श्रृंखला के लिए ले जाने के पक्ष में नहीं हैं. शमी ने यह भी कहा कि वह मौजूदा रणजी ट्रॉफी में अपने राज्य की टीम बंगाल के लिए कुछ मैच खेलना चाहेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मेरे दिमाग में सिर्फ यही चीज सुनिश्चित करना है कि मैं फिट रहूं और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए मैं कितना मजबूत रह सकता हूं. मुझे पता है कि ऑस्ट्रेलिया में किस तरह के आक्रमण की जरूरत होती है. मुझे मैदान पर ज्यादा समय बिताना होगा. मैं इससे पहले कुछ रणजी मैच खेलना चाहता हूं.’’

वह इस चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 नवंबर को 2023 वनडे विश्व कप फाइनल के बाद से भारत के लिए नहीं खेले हैं.

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Mohammed Shami, Rohit sharma



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article