नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद टीम इंडिया में वापसी की तैयारी कर रहे हैं. शमी की सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें वह नए लुक में नजर आ रहे हैं. स्टार पेसर को यह नया लुक किसी और नहीं बल्कि मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने दिया है. आलिम हकीम एमएस धोनी सहित विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी कई बार स्टाइलिश लुक दे चुके हैं. शमी के नए लुक को देखकर उनके फैंस बहुत खुश हैं. लोग शमी की तुलना ‘एनिमल’ मूवी के एक्टर रणवीर कपूर से कर रहे हैं. टखने की सर्जरी के बाद शमी इस समय रिहैबिलिटेशन (चोट से उबरने की प्रक्रिया) के दौर से गुजर रहे हैं.
‘एनिमल’ मूवी में अभिनेता रणवीर कपूर मुख्य भूमिका में थे. फैंस मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को रणवीर से जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि शमी नए हेयरकट में काफी यंग दिखाई दे रहे हैं. लोग उनकी वायरल फोटोज पर अलग अलग कॉमेंट कर रहे हैं. किसी का कहना है कि शमी के आगे तो रणवीर कपूर भी फेल हैं वहीं एक यूजर ने लिखा कि रणवीर से कहीं ज्यादा अच्छे शमी लग रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ एनिमल का रणवीर कपूर.’
नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक से भी दूर फेंका भाला, फिर भी 90 मीटर मार्क चूके, सीजन बेस्ट थ्रो के साथ मिला दूसरा स्थान