नई दिल्ली. आईपीएल 2025 (IPL 2025) का ऑक्शन जल्द होने वाला है. इसमें 500 से अधिक खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. मोहम्मद शमी पिछले साल गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. लेकिन आईपीएल 2025 के लिए फ्रेंचाईजी ने उन्हें टीम में शामिल नहीं किया. संजय मांजरेकर ने हाल में कहा था कि मोहम्मद शमी पर इस साल ज्यादा बड़ी बोली लगेगी. शमी को उनका प्रीडिक्शन पसंद नहीं आया.
संजय मांजरेकर को जवाब देते हुए मोहम्मद शमी ने अपने इंस्टा पोस्ट पर लिखा,” बाबा की जय हो.. थोड़ा ज्ञान भविष्य के लिए बचाकर रखो संजय जी. किसी को अपना भविष्य जानना हो तो संजय सर से मिलें”. शमी का यह पोस्ट संजय मांजरेकर के बयान के कुछ ही घंटो बाद आया.”
IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट के लिए तैयार की प्लेइंग XI, कहा- हम हार का बोझ लेकर नहीं आए…
बता दें कि शमी ने 2013 में डेब्यू करने के बाद आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स जैसी टीमों के लिए खेला है. अब तक खेले गए 110 मैचों में 34 साल के इस क्रिकेटर ने 127 विकेट लिए हैं. उन्होंने 2022 सीजन में शानदार भूमिका निभाई थी और टीम को फाइनल में जीत दिलाई थी. उन्होंने 17 मैचों में 28 बल्लेबाजों को आउट किया और टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने थे.
लेकिन दो सालों में उनके अच्छे प्रदर्शन के बावजूद गुजरात ने शमी को रिटेन नहीं किया. हालांकि, फ्रैंचाइज़ी के पास राइट टू मैच के जरिए उन्हें फिर से साइन करने का ऑप्शन होगा. गुजरात टाइटंस 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में 69 करोड़ रुपये की राशि के साथ उतरेगा. उनकी नजर अच्छे खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने पर होगी. उन्होंने इस साल पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया जिसमें राशिद खान, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, शाहरुख खान और राहुल तेवतिया जैसे प्लेयर शामिल हैं.
Tags: Mohammed Shami, Sanjay Manjrekar
FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 13:55 IST