Last Updated:
मोहम्मद रिजवान इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर हैं.पाकिस्तान की टीम वर्तमान में कीवी टीम से टी20 सीरीज खेल रही है. इसके बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज में भिड़ेंगी. वनडे में मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान की कप्तानी करेंगे. वन…और पढ़ें
रिजवान ने नसीम शाह का मोबाइल तोड़ दिया.
नई दिल्ली. पाकिस्तान की टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर गई है. जहां दोनों टीमें 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही हैं. टी20 के बाद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें 3 मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ेंगी. वनडे में पाकिस्तान की कप्तानी मोहम्मद रिजवान करेंगे जबकि टी20 सीरीज का वो हिस्सा नहीं हैं. 29 मार्च को पहला वनडे खेला जाएगा.वनडे सीरीज के लिए रिजवान न्यूजीलैंड पहुंच गए हैं. न्यूजीलैंड पहुंचते ही रिजवान ने एक ऐसा कारनामा कर डाला जिससे उनकी टीम का गेंदबाज उनपर आगबबूला हो गया. तेज गेंदबाज नसीम शाह अपने कप्तान को अपना मोबाइल फोन दिखाते हुए उनपर झल्ला उठे.
दरअसल, मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने प्रैक्टिस के दौरान एक ऐसा झन्नाटेदार सिक्स जड़ा जिससे नसीम शाह (Naseem Shah) का मोबाइल फोन टूट गया. रिजवान ने इतना तगड़ा सिक्स जड़ा कि गेंद बाउंड्री के पार जाकर गिरी. गेंद ने वहां लैंड किया जहां नसीम शाह मोबाइल रखा हुआ था.नसीम के मोबाइल का स्कीन टूट गया.जिसके बाद नसीम अपने मोबाइल के टूटे हुए स्क्रीन रिजवान को दिखाते हुए नजर आए. नसीम इस दौरान अपने कप्तान पर झल्लाते हुए दिखाई दिए.
IPL 2025 KKR vs RCB Live: दिशा पाटनी ने स्टेज पर एंट्री करते ही लूट ली महफिल
माहिरा संग अफेयर की अफवाहों के बीच डीएसपी सिराज का पोस्ट वायरल, लिखा,- मुझे उम्मीद है कि…
அடங்கொ……ல Moment 🤣😂
Rizwan Broke Naseem’s mobile screen
with his six .His Reaction speaks 😂😂 pic.twitter.com/t25xTIkogP— Unreal Person (@Kathira46482094) March 22, 2025