-0.1 C
Munich
Monday, December 23, 2024

कप्तान ने दी कुर्बानी… खुद रहा प्लेइंग XI से बाहर, अपनी जगह 21 साल के बल्लेबाज को उतारा

Must read


नई दिल्ली. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pak vs Aus) के बीच खेले गए तीसरे टी20 में कंगारुओं ने शानदार जीत दर्ज की थी. इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने खुद को बाहर रखा था. उन्होंने अपनी जगह युवा खिलाड़ी को मौका दिया था. रिजवान की जगह मैच में आगा सलमान ने कप्तानी संभाली थी. पाकिस्तान यह मैच तो हारा ही थी. साथ ही उन्होंने सीरीज भी गंवाई थी.

मोहम्मद रिजवान ने अपनी जगह युवा खिलाड़ी हसीबउल्लाह खान को प्लेइंग XI में शामिल किया था. लेकिन हसीबउल्लाह खान का बल्ला इस मैच में नहीं चला था. वह रन बनाकर आउट हो गए थे. जब मोहम्मद रिजवान से हसीबउल्लाह खान को प्लेइंग XI में शामिल किए जाने के बारे में पूछा गया तो उनका इसका दिल छू लेने वाला जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए हमें युवा को मौका देना जरूरी है.

VIDEO: आई लव यू… जब क्रिकेट मैच के दौरान जहीर खान को किया प्रपोज, युवराज सिंह का ऐसा था रिएक्शन

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “एक कप्तान और एक लीडर के रूप में. मेरा यह मानना है कि मेरा कर्तव्य है कि मैं सबसे सामने उदाहरण पेश करूं और खुद का बलिदान दूं. हसीबुल्लाह को मौका नहीं मिल रहा था, इसलिए मैंने पाकिस्तान क्रिकेट के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उसे मौका देने का फैसला किया.”

पाकिस्तान का क्लीन स्वीप
पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों टी20 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. पहला टी20 ऑस्ट्रेलिया ने 29 रन से जीता था. दूसरा टी20 भी ऑस्ट्रेलिया ने 13 रन से जीता. होबार्ट में हुए तीसरे टी20 मैच में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. इससे पहले पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से धूल चटाई थी.

Tags: Mohammad Rizwan, Pakistan vs australia



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article