मोहम्मद कैफ तेज गेंदबाज मयंक यादव के भविष्य को लेकर चिंतित हैं कैफ ने आईपीएल फ्रेंचाइजी एलएसजी पर लगाए ये आरोप
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स से गुहार लगाई है. कैफ को लगता है कि चोटिल युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव की वापसी को लेकर फ्रेंचाइजी ने जल्दबाजी की, जिसकी वजह से यह उभरता हुआ सितारा परेशानी में है. मयंक यादव ने लंबे समय बाद चोट से उबरकर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में वापसी की. इस मुकाबले में वह लय में दिखाई नहीं दिए. वह अपने चौथे ओवर को पूरा भी नहीं कर सके. विकेट लेने के बाद वह मुश्किल में दिखाई दिए. जिसके बाद उन्हें बीच मैदान से बाहर जाना पड़ा. कैफ का कहना है कि इससे मयंक यादव का करियर दांव पर लग सकता है.
मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में कैफ आईपीएल फ्रेंचाइजी एलएसजी और टीम मैनेजमेंट से मयंक यादव को लेकर गुहार लगाई है. कैफ ने कहा, ‘ देखिए, मयंक यादव (Mayank Yadav) धरोह हैं. लेकिन मेरी आपसे गुजारिश है कि यदि वह पूरी तर से फिट नहीं हैं तो उन्हें फोर्स ना करें. मुझे लगता है कि उन्हें फोर्स किया गया. वह बॉलिंग करते हुए बीच में फिर बाहर चले गए. कई बार वो काम हो चुका है.’ मयंक का आईपीएल का यह डेब्यू सीजन है. उन्होंने इस सीजन शुरुआती दो मैचों में बेहतरीन गेंदबाजी कर खूब सुर्खियां बटोरी थी. लेकिन तीसरे मैच में वह गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए. उसके बाद वह एलएसजी के 5 मैचों से दूर रहे. अब उन्हें उसी जगह दर्द की समस्या उत्पन्न हुई है जहां पहले उन्होंने शिकायत की थी.
थोड़ा दुख रहा है… भारत का सबसे तेज गेंदबाज फिर हुआ चोटिल! कप्तान और कोच ने इंजरी पर बड़ा दिया अपडेट
T20 World Cup: टीम इंडिया 21 मई को अमेरिका के लिए होगी रवाना… दो ग्रुप में बंटकर जाएगी टीम, पहले बैच में कौन कौन शामिल
Mayank Yadav left the field again. Did LSG rush him after injury break? Indian cricket needs to preserve him, he’s a precious talent who bowls at 150 kph consistently. pic.twitter.com/yudtbMdeKO
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) April 30, 2024
Tags: IPL 2024, Lucknow Super Giants, Mohammad kaif, Mumbai indians
FIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 14:37 IST