13.8 C
Munich
Friday, July 18, 2025

इंडिया में रिटायरमेंट इंग्लैंड में हलचल,IPLखेल रहे इंग्लिश खिलाड़ी के बड़े बोल

Must read


Last Updated:

पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने कहा कि इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला से भारत के दिग्गज बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली की अनुपस्थिति से मेजबान टीम को काफी फायदा होगा. उन्होंने साथ ही कहा कि अगले महीने शुरू होने …और पढ़ें

रोहित-विराट के बिना इंग्लैंड के स्टेडियम रहेंगे खाली, मेजबान टीम के आसान होगी सीरीज

हाइलाइट्स

  • रोहित और कोहली के रिटायरमेंट से इंग्लैंड को फायदा होगा.
  • टीम इंडिया की कप्तानी के लिए शुभमन गिल बेहतर विकल्प .
  • श्रृंखला का पहला टेस्ट 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा.

नई दिल्ली. जब किसी भी टीम के एक साथ दो खिलाड़ी रिटायर होते है तो बैलेंस बिगड़ना और सामने वाली टीम को फायदा होना कोई नई बात नहीं है. पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने कहा कि इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला से भारत के दिग्गज बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली की अनुपस्थिति से मेजबान टीम को काफी फायदा होगा. उन्होंने साथ ही कहा कि अगले महीने शुरू होने वाली पांच टेस्ट की कड़ी श्रृंखला में शुभमन गिल टीम इंडिया की अगुआई करने के लिए पसंदीदा विकल्प होंगे.

रोहित और विराट ने हाल में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की जिससे भारत इस श्रृंखला के लिए अपने दो सबसे अनुभवी खिलाड़ियों के बिना उतरेगा.  इस श्रृंखला के साथ 2025-2027 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत भी होगी.श्रृंखला का पहला टेस्ट 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा.

मोईन अली के बयान से मचेगी खलबली 

पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले मोईन ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा, निश्चित रूप से मुझे लगता है कि यह इंग्लैंड के लिए बहुत बड़ा फायदा है. दो शीर्ष खिलाड़ी जो दौरे पर कई बार इंग्लैंड आए हैं, इसलिए उनके पास अनुभव है. मोईन ने कहा कि उनको याद है कि रोहित ने पिछली बार इंग्लैंड में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. उनके पास जो जज्बा है, वे जिस तरह के कप्तानी करते है , उन दोनों ने टेस्ट क्रिकेट में भारत की कप्तानी की है। इसलिए हां, टीम इंडिया के लिए यह बहुत बड़ा नुकसान है.

गिल हैं सबसे बेहतर विकल्प 

केकेआर के लिए इस सीजन में आईपीएल खेल रहे ऑलराउंडर मोईन अली का मानना है कि शुभमन गिल भारत की कप्तानी करने के लिए ‘बहुत अच्छे’ विकल्प होंगे, फिर भले ही उन्हें सबसे लंबे प्रारूप में भारत की कप्तानी करने का अनुभव नहीं हो. रोहित के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारत की कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे चल रहे गिल ने कभी सबसे लंबे प्रारूप या वनडे में भारत की कप्तानी नहीं की है.  गिल आईपीएल में गुजरात टाइटन्स का नेतृत्व करते हैं इसलिए उनके पास अब भी बहुत अच्छा कप्तान है, अनुभवहीन है लेकिन एक अच्छा कप्तान और अच्छा दिमाग, लेकिन इंग्लैंड में कप्तानी करना  एक चुनौती होगी .

बिन कोहली सब सून 

मोईन ने कोहली को टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष खिलाड़ी कहा और कहा कि उनकी भीड़ खींचने की क्षमता सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर है.उन्होंने कहा कोहली का संन्यास टेस्ट क्रिकेट के लिए एक बड़ा झटका है. वह एक शीर्ष खिलाड़ी थे, टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने हमेशा इस प्रारूप को आगे बढ़ाया. शानदार खिलाड़ी, शानदार करियर. मोईन ने कहा, उन्होंने खेल के लिए बहुत कुछ किया है, विशेषकर भारत में.  मुझे लगता है कि सचिन तेंदुलकर के बाद वह ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें देखने के लिए हर कोई आता था और उन्होंने स्टेडियम भर दिए थे. मोईन अली की बात से एक संकेत तो मिल गया कि इस बार मैदान खाली नजर आ सकते है क्योंकि टीम इंडिया  में अब एक भी खिलाड़ी ऐसा नहीं बचा जिसको देखने के लिए भीड़ स्टेडियम आए.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecricket

इंडिया में रिटायरमेंट इंग्लैंड में हलचल,IPLखेल रहे इंग्लिश खिलाड़ी के बड़े बोल



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article