0.8 C
Munich
Wednesday, January 15, 2025

मोदी-शाह आचार संहिता मामला: चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस

Must read

नई दिल्ली

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई अब 2 मई को होगी। कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने एक याचिका दायर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता उल्‍लंघन का आरोप लगाया था।

असम के सिलचर से कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने याचिका में कहा है कि चुनाव आयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह के खिलाफ दर्ज शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई थी कि आयोग को दोनों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया जाए। याचिका में सुष्मिता देव ने पीएम मोदी और अमित शाह पर चुनावी भाषणों में सेना के नाम पर मतदाताओं से अपील कर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि चुनाव आयोग उनकी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की पीठ से गुहार लगाई कि चुनाव आयोग को दोनों के खिलाफ की गई शिकायतों पर 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करने का आदेश दिया जाए। इस पर पीठ ने कहा था कि मामले की अगली सुनवाई 30 अप्रैल को की जाएगी। अब इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी करके 2 मई को सुनवाई का आदेश जारी किया है।

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी ने मतदान के दिन 23 अप्रैल को गुजरात में रैली और रोडशो किया। यह आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है। चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे पहले 9 अप्रैल को भी पीएम ने एक जनसभा में पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों के नाम पर वोट मांगे। यही नहीं, पीएम मोदी और अमित शाह नफरत भरे भाषण भी दे रहे हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article