15 C
Munich
Monday, July 8, 2024

T20 वर्ल्‍ड कप 2021 में टीम को जिताई ट्रॉफी, अब आधा दर्जन कैच छोड़ बना 'विलेन'

Must read


नई दिल्‍ली. 32 वर्षीय मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को जब टी20 वर्ल्‍डकप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम (Australia cricket team) का कप्‍तान नियुक्‍त किया गया था तो इसे ‘मास्‍टर स्‍ट्रोक’ माना गया था. इसके पीछे वजह भी थी. एरोन फिंच के रिटायरमेंट के बाद टी20 में टीम की कप्‍तानी के दो अन्‍य दावेदार – पैट कमिंस और स्‍टीव स्मिथ के इस फॉर्मेट के आंकड़े बहुत प्रभावी नहीं हैं. स्मिथ तो इस बार की ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में ही स्‍थान नहीं बना सके. एक अन्‍य मजबूत दावेदार पैट कमिंस के नाम वर्ल्‍डकप 2021 में ऑस्‍ट्रेलिया को चैंपियन बनाने की उपलब्धि दर्ज है. इसके बावजूद यदि ‘पैटी’ की दावेदारी को नजरअंदाज कर उनसे अधिक उम्र के मार्श पर दांव लगाया गया तो इसका कारण यह था कि ऑस्‍ट्रेलिया को टी20 वर्ल्‍डकप 2021 में चैंपियन बनाने में इस ऑलराउंडर की अहम भूमिका रही थी. टी20I में उनके रिकॉर्ड बेहतरीन हैं और बैट-बॉल दोनों से योगदान देने में सक्षम हैं.

बहरहाल, यह फैसला ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के लिए ‘आत्‍मघाती’ रहा. टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सकी. कप्‍तानी के लिहाज से कुछ ब्‍लंडर और आधा दर्जन से अधिक कैच छोड़ने के कारण ‘मिच’ मॉर्श आलोचकों के निशाने पर हैं. रही-सही कसर प्‍लेयर के तौर पर उनके कमजोर प्रदर्शन ने पूरी कर दी. टी20 वर्ल्‍डकप 2024 के 7 मैचों में वे 20.83 के औसत और 116.82 के स्‍ट्राइक रेट से 125 रन (सर्वोच्‍च स्‍कोर) ही बना सके. सुपर 8 राउंड के ठीक पहले बॉलिंग के लिए फिट घोषित किए जाने के बावजूद उन्‍होंने एक भी ओवर नहीं फेंका. उनकी फील्डिंग की तो जमकर आलोचना हुई. टूर्नामेंट के दौरान मार्श ने आधा दर्जन से अधिक कैच टपकाए, इसमें से कुछ तो बेहद आसान थे. इसमें सुपर 8 में भारत के खिलाफ हार्दिक पंड्या का कैच शामिल रहा. बता दें, मॉर्श, टी20 वर्ल्‍डकप 2021 में ऑस्‍ट्रेलिया की खिताबी जीत के हीरो रहे थे. फाइनल में नाबाद 77 रन की पारी खेलते हुए वे ‘प्‍लेयर ऑफ द फाइनल’ बने थे.

IND vs ENG: ‘हिसाब चुकाने’ का है मौका, स्‍ट्राइक रेट में इंग्‍लैंड के बैटर भारी लेकिन टीम इंडिया के पास X फैक्‍टर

स्‍कॉटलैंड के खिलाफ मैच में छोड़े तीन कैच
बैटिंग और बॉलिंग के साथ फ‍ील्डिंग ऑस्‍ट्रेलिया टीम का मजबूत पहलू है लेकिन टी20 वर्ल्‍डकप 2024 में ऑस्‍ट्रेलियाई फील्‍डर्स ने 14 कैच टपकाए, 7 कैच छोड़कर मिच मार्श इसके सबसे बड़ी दोषी रहे. स्‍कॉटलैंड के खिलाफ मैच में ही उन्‍होंने 3 कैच छोड़े. टीम इंडिया के खिलाफ सुपर 8 के महत्‍वपूर्ण मैच में मार्श ने जंपा की गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट पर हार्दिक पंड्या का आसान कैच छोड़ा था.पंड्या उस समय महज 4 रन पर थे.यह कैच कंगारू टीम को महंगा पड़ा था. पंड्या ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 24 गेंदों पर एक चौके और दो छक्‍कों की मदद से नाबाद 27 रन बनाते हुए टीम को 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. इस मैच में भारत के खिलाफ मिली इस हार के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का सेमीफाइनल में पहुंचने का ‘केलकुलेशन’ अफगानिस्‍तान Vs बांग्‍लादेश (Afghanistan Vs Bangladesh) मैच के नतीजे पर केंद्रित हो गया था लेकिन राशिद खान की टीम ने बांग्‍लादेश को हराकर मार्श की इस उम्‍मीद को भी धराशायी कर दिया.

छा गए ऋषभ पंत, इंटरनेशनल क्रिकेट में धांसू वापसी, धोनी समेत तमाम दिग्‍गजों को पीछे छोड़ा

कप्‍तानी के दौरान फैसलों के कारण भी निशाने पर 
टूर्नामेंट के दौरान मार्श की कप्‍तानी भी सवालों के दायरे में रही.अफगानिस्‍तान के खिलाफ मैच में मिचेल स्‍टॉर्क की जगह एस्‍टन एगर को प्‍लेइंग XI में जगह देने और पहले बॉलिंग चुनने का मार्श का फैसला ऑस्‍ट्रेलिया के कुछ पूर्व क्रिकेटरों को भी रास नहीं आया था. किंग्‍सटाउन मैदान पर टी20 वर्ल्‍डकप में अब तक कभी भी दूसरे नंबर पर बैटिंग करने वाली टीम नहीं जीती. दूसरी पारी के दौरान पिच और  स्‍लो हो जाती है. अफगानिस्‍तान के खिलाफ मैच में ऑस्‍ट्रेलिया को 21 रन की हार का सामना करना पड़ा था. टिम डेविड को ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पर तरजीह देने के लिए भी मार्श की आलोचना हुई. डेविड को सभी 7 मैचों में प्‍लेइंग XI में स्‍थान दिया गया लेकिन वे 15.25 के औसत से केवल 61 रन बना सके. ग्रीन अपने लिए मौके का इंतजार ही करते रह गए जबकि वे बॉलिंग से भी टीम के लिए योगदान दे सकते थे.

पहला टेस्‍ट शतक,स्‍कोर, कोचिंग..राइट और कर्स्‍टन के करियर से जुड़ी समानताएं

‘एटीट्यूड’ ने भी फैंस को किया नाराज

कप्‍तान और प्‍लेयर के तौर पर नाकामी के अलावा मार्श का ‘एटीट्यूड’ भी पसंद नहीं किया गया. टीम की अफगानिस्‍तान के खिलाफ हार और भारत के खिलाफ अहम मैच से पहले, मार्श का ‘बड़बोलापन’ भारतीय फैंस को नागवार गुजरा था. मार्श ने कहा था, ‘हमें अपना अगला मुकाबला जीतना ही होगा और इसके लिए भारत से बेहतर कोई टीम नहीं हो सकती.’ यह अलग बात है कि भारत के खिलाफ भी ऑस्‍ट्रेलिया टीम हारी और यही हार आखिरकार टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने का कारण बनी. वर्ल्‍डकप 2023 में ऑस्‍ट्रेलिया की खिताबी जीत के बाद मार्श का विजेता ट्रॉफी पर पैर रखकर शैम्‍पेन के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसकी भारत सहित पूरे एशिया में तीखी प्रतिक्रिया हुई थी. लोगों ने इसे मिचेल का दंभ करार दिया था. क्रिकेटप्रेमियों का मानना था कि जीतने के बाद प्‍लेयर्स ट्रॉफी को चूमते हैं, इसे सिर पर उठाते हैं. इसे पैर के नीचे रखकर फोटो खिंचाना किसी तरह से सही नहीं है.

ऑस्‍ट्रेलिया के टी20 वर्ल्‍डकप से बाहर होने के बाद मार्श फिर निशाने पर हैं. एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा,’ऑस्‍ट्रेलिया ने हालात का हवाला देते हुए अफगानिस्‍तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने से इनकार किया था, अब अफगानिस्‍तान ने उसे बाहर करके इसका बदला ले लिया है.’ एक और कमेंट में लिखा गया, ‘ऑस्‍ट्रेलिया वर्ल्‍डकप से इसलिए बाहर हुआ क्‍योंकिमिचेल मार्श को कप्‍तान बनाया था. इन्‍हीं मार्श ने वर्ल्‍डकप (वनडे) ट्रॉफी का अपमान किया था.’ मार्श को लेकर मजाकिया Memes भी बनाए जा रहे हैं.

VIDEO: राशिद से बोले फजलहक-शटअप, अर्शदीप का जश्‍न और..T20 WC के रोचक वाकये

टी20 वर्ल्‍डकप 2021 में ऑस्‍ट्रेलिया की जीत के थे हीरो
मिचेल मार्श अब तक 4 टी20 वर्ल्‍डकप खेल चुके हैं. 2021 के टी20 वर्ल्‍डकप के फाइनल में न्‍यूजीलैंड को  हराकर ऑस्‍ट्रेलिया चैंपियन बना था और मार्श ‘प्‍लेयर ऑफ द फाइनल’ रहे थे.उन्‍होंने 50 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्‍कों की मदद से नाबाद 77 रन की पारी खेली थी. टी20 वर्ल्‍डकप में उन्‍होंने 19 मैचों में 29.73 के औसत और 130.02 के स्‍ट्राइक रेट से 446 रन (सर्वोच्‍च 77*) बनाने के अलावा एक विकेट लिया है. 2016 के वर्ल्‍डकप में उन्‍होंने 2 मैचों में 30 रन, 2021 में 6 मैचों में 185 रन, और 2022 में 4 मैचों में 106 रन बनाए थे.

Tags: AUS vs IND, Australia Cricket Team, Icc T20 world cup, Mitchell Marsh, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article