6.2 C
Munich
Tuesday, November 19, 2024

विराट के खिलाफ शर्मनाक प्लान का खुलासा, 30 रन बनाए तो उनको मारूंगा कंधा

Must read


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस बार की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को बेहद अहम माना जा रहा है. पिछली दो ऑस्ट्रेलिया दौरे में जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया इस बार सीरीज की हैट्रिक बनाने के इरादे से पहुंची है. ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से लगातार कप्तान और खिलाड़ियों के बयान आ रहे हैं. उन्होंने साफ किया है वो हर हाल में इस बार भारत को रोकना चाहते हैं. इस बीच टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर कंगारुओं की नीयत का पता चलता है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुचर्चित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रही है. पर्थ टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाड़ी के साथ पूर्व क्रिकेट भी बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं. टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने खुले तौर पर कहा है कि विराट कोहली को आउट करने के लिए वो किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. यहां तक कि वो उनको मैच के दौरान कंधा मारकर उकसाने की कोशिश भी करेंगे.

cricket.com.au से मिचेल मार्श ने कहा, ‘पर्थ टेस्ट में अगर विराट कोहली 30 रन से पहले आउट नहीं होते हैं तो मैं उनको कंधा मारकर उकसाने की कोशिश करूंगा. उनका ध्यान भटका कर विकेट हासिल करने की कोशिश करेंगे.

टीम के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने कहा ‘विराट कोहली के खिलाफ हमारी कोशिश रहेगी कि उनको कंफर्ट जोन से बाहर निकाला जाए. क्योंकि वो अगर एक बार सेट हो गए तो फिर हमारी टीम के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं.

विराट कोहली पर होगा दबाव
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान दबाव रहेगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में भारत की हार और पिछली 10 पारियों में 20 औसत से रन बनाने की वजह से उनको एक बार फिर खुद को साबित करने का दबाव रहेगा. 2019 से 2014 के बीच विराट कोहली ने 36 के औसत से रन बनाए हैं और 42 टेस्ट मैच की 71 पारी में सिर्फ 4 शतकीय पारी खेलने में कामयाब हुए हैं.

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Marnus Labuschagne, Mitchell Marsh, Virat Kohli



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article