7.2 C
Munich
Friday, September 13, 2024

Mirzapur season 3: मुन्ना भैया की कमी और गुड्डू भैया का भौकाल, तीसरे सीजन पर क्या बोले मिर्जापुर के लोग

Must read


मुकेश पांडेय/मिर्जापुर: अमेजन पर मिर्जापुर वेब सीरीज का तीसरा सीजन (Mirzapur Season 3) रिलीज हो चुका है. तीसरे सीजन में कंट्रोल को लेकर जबरदस्त रोमांच देखने को मिला है. सीजन रिलीज होने के बाद मिर्जापुर के लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि तीसरा सीजन जबरदस्त है. सस्पेंस इसमें में भी छूट गया है. देखने के बाद यही लग रहा है कि चौथा सीजन भी जल्द आएगा. गुड्डू भैया हर बार की तरह इस सीजन में भी भौकाल काटते दिख रहे हैं. सबसे बड़ी कमी मुन्ना भैया की है, जो इस सीजन में कहीं नहीं नजर आए.

मिर्जापुर के रहने वाले प्रतीक पांडेय ने बताया कि तीसरे सीजन में जबरदस्त रोमांच है. रतिशंकर शुक्ला के बेटे शरद शुक्ला मिर्जापुर के कंट्रोल को लेने में प्रयासरत है. दूसरी ओर मुन्ना की पत्नी माधुरी व उनके पिता भी जबरदस्त रोल में दिख रहे हैं. इस सीजन में मुन्ना भैया की कमी नजर आ रही है, जो नहीं दिखेंगे. उनके बोलने का अंदाज गजब का था, जिसे काफी पसंद भी किया गया. हालांकि गुड्डू भी उनकी कमी को पूरा करते नजर आ रहे हैं.

5 में 4 रेटिंग, गजब है रोमांच
धर्मेश दुबे ने कहा कि दोनों सीजन में काफी रोमांच रहा. इस सीजन में भी गद्दी की लड़ाई काफी खतरनाक हो गई है. मुन्ना भैया की पत्नी माधुरी भी मुख्यमंत्री के रोल में दिख रही हैं. वहीं, सबसे ज्यादा मुन्ना भैया की कमी खल रही है. इस सीजन को 5 में 4 रेटिंग देंगे. फ़िल्म को मनोरंजन की नजरिए से देखेंगे तो यह बहुत अच्छा लगेगी.

पहले और दूसरे से फीका है तीसरा सीजन
सचिन दूबे ने कहा कि पहले और दूसरे सीजन से तीसरा सीजन थोड़ा फीका है. तीसरे सीजन के कमजोर होने की वजह मुन्ना भैया हैं. कहानी में ज्यादा दम नहीं है. हमें लग रहा है कि यह सीजन फ्लॉप होने जा रहा है. विशाल पांडेय ने कहा कि दोनों सीजन अच्छे हैं. ट्रेलर हमने देखा है. अभी तीसरा सीजन पूरा नहीं देख सके हैं. हालांकि जितना देखा है, वह काफी अच्छा है.

Tags: Entertainment, Entertainment news., Local18, Mirzapur news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article