15.8 C
Munich
Wednesday, July 3, 2024

ट्रेनिंग के साथ मिलेगा मानदेय, सरकार दे रही है मौका, ऐसे करें आवेदन

Must read


मुकेश पांडेय/मिर्जापुर: अगर आप 12 वीं पास हैं और रोजगार करना चाहते हैं लेकिन जॉब न मिलने से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए है. प्रदेश सरकार की तरफ से स्वावलंबी बनाने के लिए युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है. ट्रेनिंग के दौरान मानदेय भी मिलेगा और स्वरोजगार के लिए प्लांट स्थापित करने पर सरकार मदद भी करेगी. जिला उद्योग प्रोत्साहन और उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. ओबीसी और एससी वर्ग के युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं.

उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार ने बताया कि सरकार ओबीसी और एससी-एसटी वर्ग के युवाओं को कौशल विकास की ट्रेनिंग देती है. युवाओं को चार माह की ट्रेनिंग दी जाती है. ट्रेनिंग के दौरान उन्हें 5 हजार रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाता है. इच्छुक युवा जिस ग्रेड में प्रशिक्षण लेना चाहते है वह ले सकते हैं. महिलाओं के लिए सिलाई और युवाओं के लिए इलेक्ट्रिशियन और अन्य विधा के गुण सिखाएं जाते हैं. विभिन्न कंपनियों में उन्हें प्रशिक्षण प्रदान कराया जाता है.

90 सीटों के लिए आवेदन शुरू
उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार ने बताया कि जनपद में 90 सीटों के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. 30 जून तक आवेदन मांगे गए हैं. ओबीसी के 60 अभ्यर्थी और एससी-एसटी के 30 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद अभ्यर्थियों को एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा. जिससे उन्हें रोजगार में मदद मिलेगी. वहीं, अगर युवा खुद का स्टार्टअप शुरू करेंगे तो विभाग ब्याज मुक्त लोन दिलाने में मदद करेगा.

FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 12:30 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article