14.3 C
Munich
Friday, October 18, 2024

बारिश के बाद तेजी से फैल रहा डेंगू, मिर्जापुर में 100 से अधिक मिले केस, जानिए लक्षण और बचाव

Must read


मुकेश पांडेय/मिर्जापुर : बारिश का मौसम खत्म होने के बाद वायरल फीवर और शरीर में दर्द के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में डेंगू का प्रकोप तेज हो रहा है. बारिश के बाद ग्रामीणाचंल में मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है. खास बात यह है कि शुरुवात दिनों में लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं. जांच के बाद डेंगू की रिपोर्ट पॉजीटिव आ जा रहा है, हालांकि अभीतक किसी की मृत्यु नहीं हुई है. पांच मरीजों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है.

मिर्जापुर जिले में बीते एक माह में 109 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं. इलाज के बाद ठीक होने पर 94 मरीजों की डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं, सात मरीजों की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया है. वर्तमान में 13 से मरीज मंडलीय अस्पताल में भर्ती है, जहां उनका उपचार चल रहा है. डेंगू को लेकर पहले से ही अस्पताल में 30 बेड का वार्ड बनाया गया है.

इन तीन माह में फैलता है डेंगू

मंडलीय अस्पताल में तैनात फिजिशियन डॉ. सुनील सिंह ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि डेंगू सितम्बर, अक्टूबर व नबंवर में होता है. डेंगू के मच्छर हमेशा साफ पानी में ही फैलते हैं. हमको ध्यान देना है कि बाल्टी या कूलर में इक्कठा न छोड़े. बचाव करने से ही डेंगू से बचा जा सकता है. डेंगू मरीजों के लिए वातानुकूलित वार्ड के साथ मच्छरदानी की व्यवस्था की गई है. सरकार से प्रोत्साहन के बाद बेहतर कार्य हो रहा है.

सभी जांच है अस्पताल में उपलब्ध : डॉ. सुनील

डॉ. सुनील ने कहा कि वायरल फीवर आने पर नॉर्मल पैरासिटामोल का इस्तेमाल करें. दिक्कत होने पर तत्काल पास में स्थित अस्पताल पर डॉक्टर को दिखाकर जांच व इलाज कराएं. डेंगू का असर सात दिनों तक रहता है. यह मच्छर दिन में ही काटते हैं.

प्राइवेट से बेहतर है सुविधाएं

प्रयागराज के मेजा से मरीज के साथ आएं इमरान ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि इधर मरीजों को बेहतर सुविधा मिल रही है. प्राइवेट के तर्ज पर यहां पर सुविधाएं मिल रही है, यहां बिना किसी परेशानी के इलाज हो रहा है. हम तो यहीं कहेंगे कि प्राइवेट की बजाय यहीं पर उपचार कराएं. लालगंज के रहने वाले अजित दूबे ने बताया कि यहां पर इलाज बेहतर हो रहा है. डॉक्टर व अन्य स्टॉप यहां पर आकर देखते हैं. साफ-सफाई से लेकर सारी सुविधाएं अच्छी है.

Tags: Hindi news, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article