नई दिल्ली. बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ 6 अक्टूबर से खेले जाने वाले 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का शनिवार को ऐलान कर दिया. टी20 टीम में 14 महीने बाद मैच विनर ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज की वापसी हुई है. मेहदी इस समय टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ खेल रहे हैं. मेहदी हसन मिराज बांग्लादेश की वनडे और टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं. उन्होंने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच जुलाई 2023 में खेला था. इसे बाद उन्होंने 24 टी20 मैच मिस किए.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा, ‘ ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज 14 महीने बाद टी20 टीम में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने 20 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 248 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 118.66 का रहा है. मेहदी का सर्वोच्च निजी स्कोर 46 रन रहा है. साथ ही उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से 13 विकेट अपने नाम किए हैं.
‘मैच फिक्स है…’ भारत से हारने के बाद डर के माहौल में जीने लगे थे पाकिस्तान के क्रिकेटर, दिग्गज का खुलासा
फैंस की शिकायत के बाद सवालों के घेरे में ग्रीन पार्क स्टेडियम, ड्रेनेज सिस्टम की खोली पोल, वीडियो हो रहा वायरल
इन खिलाड़ियों को मिला मौका
बांग्लादेश ने अपनी टी20 टीम में लेफ्ट हैंड ओपनर परवेज हुसैन इमोन और लेफ्ट आर्म ऑर्थोडोक्स रकीबुल हसन को शामिल किया है. ये दोनों खिलाड़ी हाल में टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया को चुनौती पेश करेंगे. अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने पहले ही टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. शाकिब के अलावा सौम्य सरकार भी टी20 टीम से बाहर हैं. दोनों टी20 विश्व कप में टीम का हिस्सा थे.
T20I सीरीज के लिए बांग्लादेश की T20I टीम: नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदयोय, महमूदुल्लाह, लिटन दास, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन.
Tags: India vs Bangladesh, Mehidy Hasan
FIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 23:40 IST