15.6 C
Munich
Monday, July 8, 2024

कांवड़ यात्रा को लेकर अलर्ट, डीजीपी और सीएस लेंगे बैठक, कई राज्‍यों के लोग रहेंगे मौजूद

Must read


मेरठ. कांवड़ यात्रा की शुरुआत 22 जुलाई से होगी, इसको लेकर अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं. आने वाले दिनों में यूपी के डीजीपी और मुख्य सचिव मेरठ में कांवड़ यात्रा पर सबसे बड़ा मंथन करेंगे. इस बैठक में उत्तराखंड सहित विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे. मेरठ ज़ोन के एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर ने बताया कि कांवड़ यात्रा को लेकर सारी तैयारियां फुलप्रूफ की जा रही हैं. यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली के कांवड़िए भी वेस्ट यूपी से होकर गुज़रते हैं. ऐसे में मेरठ ज़ोन का सभी राज्यों और एजेंसी से समन्वय है.

एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर ने बताया कि इस बार ऐसा पहली बार होगा कि हरिद्वार में भीड़ की तस्वीरें मेरठ के अधिकारी लाइव देख सकेंगे. लाइव भीड़ की तस्वीरों से कांवड़ यात्रा के मैनेजमेंट में आसानी होगी. लाइव भीड़ की तस्वीरों से ट्रैफिक मैनेजमेंट में आसानी होगी. उन्होंने बताया कि रुड़की में हरिद्वार पुलिस के अलावा इस बार मुज़फ्फरनगर की पुलिस भी तैनात रहेगी. इसे लेकर उत्तराखण्ड के अधिकारियों के साथ भी महत्वपूर्ण वार्ता हुई.

आस्था का सम्मान है लेकिन अराजकता नहीं होने दी जाएगी
ध्रुवकांत ठाकुर ने बताया कि डीजे को लेकर रुड़की में व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा. कांवड़ियों के मोटरसाइकिल में साइलेंसर निकालने, डीजे की ऊंचाई-चौड़ाई की समस्याओं को लेकर विशेष मंथन हुआ है. आस्था का सम्मान है लेकिन अराजकता नहीं होने दी जाएगी. सोशल मीडिया पर भी ख़ास निगाह रखी जाएगी. सुरक्षा के मद्देऩज़र एटीएस इंटेलिजेंस की एजेंसी भी मौजूद रहेगी. उन्होंने कहा कि मुज़फ्फरनगर से कांवड़ियों का ट्रैफिक किधर जाएगा ये मालूम होता है. कांव़ड़ यात्रा के दौरान मार्ग पर मीट और वाइन शॉप्स बंद रहेंगे.

कड़ी सुरक्षा के बीच कांवड़ यात्रा होगी, मार्ग नो पॉलिथीन ज़ोन रहेगा
डीएम ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी. कांवड़ यात्रा मार्ग नो पॉलिथीन ज़ोन बनेगा. डीएम ने श्रद्धालुओं से अपील की कि कांवड़ की हाईट का विशेष रखें. कोई भी हुड़दंग न किया जाए जिससे दूसरों से परेशानी हो. कांवड़ यात्रा मार्ग पर हॉटस्पॉट चिन्हित की गई हैं; जहां एम्बुलेंस तैनात रहेगी. जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड़ यात्रा एवं जनपद में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न मंदिरों पर जलाभिषेक किया जाता है, जिसके लिए संबंधित मार्गों पर समुचित व्यवस्था किये जाने की आवश्यकता है.

Tags: Delhi news, DGP UP, Haryana news, Himachal news, Kanwar yatra, Meerut city news, Meerut news, Punjab news, Uttarakhand big news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article