-2.6 C
Munich
Sunday, January 12, 2025

अनोखा है मेरठ का यह पार्क, यहां ट्रैफिक नियम सीखने आते हैं लोग, यातायात की हर जानकारी है उपलब्ध

Must read


Last Updated:

Sadak Suraksha Abhiyan: यूं तो जब भी पार्क का हम जिक्र करते हैं. तो वहां बच्चे खेलते हुए नजर आते हैं. क्योंकि विभिन्न प्रकार के झूले एवं अन्य प्रकार के उपकरण पार्क में मौजूद रहते हैं. लेकिन मेरठ के डीएन डिग्री कॉलेज में मौजूद पार्क…और पढ़ें

X

ट्रैफिक पार्क 

विशाल भटनागर/ मेरठ: अक्सर पार्क बच्चों के खेलने, बड़े-बुजुर्गों के टहलने, खुली हवा लेने और एक दूसरे के साथ बैठकर बातचीत करने की जगह होती है. लोग पार्कों में खुली हवा लेते हैं और सुबह-शाम टहलने और एक्सराइज का काम करते हैं. मेरठ में एक यूनिक पार्क है. यहां आने वाले लोग ट्रैफिक नियम सीख जाते हैं. मेरठ के घंटाघर स्थित डीएन इंटर कॉलेज में एक ऐसा आदर्श ट्रैफिक पार्क बनाया गया है, जहां युवाओं को ट्रैफिक से संबंधित विभिन्न प्रकार के नियम सिखाए जाते हैं.

हर तरह के संकेतक चिन्ह हैं मौजूद

मुख्य यातायात प्रशिक्षक सुनील शर्मा ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि डीएन इंटर कॉलेज में यह जो पार्क विकसित किया गया है. वह आदर्श ट्रैफिक पार्क है. यहां ट्रैफिक नियम से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मौजूद है. उन्होंने बताया कि इस पार्क में बस स्टैंड रेलवे क्रॉसिंग, नेशनल हाईवे, शहरी सड़कों सहित विभिन्न प्रकार के प्वाइंटों को दर्शाया गया है. उन्होंने बताया कि घने कोहरे के समय किस तरीके से व्हाइट पट्टी और स्पीड का ध्यान रखना चाहिए. उसके भी संकेतक यहां मौजूद हैं. इसी के साथ ही अगर नेशनल हाईवे पर आप जा रहे हैं, तो गांव की तरफ और शहर के अंदर किस तरीके से आपको प्रवेश करना है, उसके लिए भी संकेत चिन्ह यहां बनाए गए हैं. इससे यहां आने वाले लोगों को ट्रैफिक नियमों की सभी जानकारी आसानी से यहां एक जगह ही मिल जाती है.

समय-समय पर दिया जाता है प्रशिक्षण

सुनील शर्मा के अनुसार रिक्शा चालक और अन्य वाहन चालकों को समय-समय पर इस पार्क में लाकर ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी जाती है. उन्होंने बताया कि चौराहे पर लगे किस सिग्नल का क्या मतलब होता है, उस बारे में भी ट्रेनिंग दी जाती है. विभिन्न स्कूलों के युवाओं को भी समय-समय पर लाकर इस पार्क में विजिट कराया जाता है, जिससे वह ट्रैफिक नियमों के बारे में जान पाएं.

वर्ष 2018 में बना था देश का पहला पार्क

बताते चलें कि मिशिका एजुकेशन सोसाइटी के तत्वाधान में आदर्श ट्रैफिक पार्क वर्ष 2018 में विकसित किया गया था. मेरठ के बाद मुजफ्फरनगर और गाजियाबाद में इस तरह के पार्क देखने को मिलेंगे. कहा यह जाता है कि वर्ष 2018 में सिर्फ मेरठ में ही यह पार्क बना था. उसके बाद अन्य स्थानों पर भी इस तरह के पार्क को विकसित किया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी हासिल कर सके और नियमों की अनदेखी से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article