13.8 C
Munich
Sunday, October 20, 2024

मेरठ से विभिन्न जिलों और राज्यों में जाने वाली बसों के अड्डे बदले, किराया भी हुआ महंगा

Must read


विशाल भटनागर/मेरठ: कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में रूटों को डायवर्ट कर दिया गया है. ऐसे में जो भी यात्री मेरठ से राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड सहित विभिन्न स्थानों पर जाना चाहते हैं उन सभी को अब भैंसाली रोडवेज की जगह अन्य स्थानों पर बनाए गए अस्थाई बस अड्डों से बस मिल पाएगी. ऐसे में रूट डायवर्ट होने के कारण किलोमीटर भी बढ़ गया है जिससे यात्रियों को जेब भी ढ़ीली करनी होगी.

अब इन जगहों से मिलेगी बस
मेरठ परिक्षेत्र के सेवा प्रबंधक लोकेश राजपूत ने लोकल-18 को बताया कि अभी तक यात्रियों को भैंसाली बस डिपो से ही राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, बागपत, बड़ौत, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर सहित विभिन्न जनपदों के लिए बस मिलती थी. कावड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए अन्य स्थानों पर मेरठ भैंसाली बस स्टैंड को अस्थाई रूप से परिवर्तित कर दिया गया. ऐसे में जो भी यात्री मेरठ से बागपत जाना चाहते हैं उन सभी को रोहटा बाईपास और शामली जाने वालों को कंकरखेड़ा बायपास पर बस मिलेगी. इसके अलावा दिल्ली ,राजस्थान, उत्तराखंड और लखनऊ सहित अन्य जनपदों पर जाने वाले यात्रियों को गढ़ रोड़ स्थित सोहराबगेट गेट बस स्टैंड से ही बस सुविधा उपलब्ध होगी. यह व्यवस्था 3 अगस्त 2024 तक लागू रहेगी.

इस तरह देना होगा अब किराया
सोहराब गेट बस स्टेशन प्रभारी आसिफ अली ने बताया कि रूट डायवर्ट होने के कारण विभिन्न क्षेत्रों पर किलोमीटर की संख्या में इजाफा हो गया है इस कारण किराए में भी बढ़ोतरी की गई है. उन्होंने बताया कि पहले बरेली के लिए जहां 340 रुपए किराया था उन्हें अब 396 रुपए देने होंगे. मुरादाबाद के लिए 198 रुपए की जगह 240 रुपए, लखनऊ के लिए 725 की जगह 772, हरिद्वार के लिए 259 की जगह 266, दिल्ली के लिए 154 की जगह 162, ऋषिकेश के लिए 313 की जगह 442 रुपए देने होंगे.

इसी तरह देहरादून के लिए 307 की जगह 368 और नोएडा जाने के लिए 122 रुपए की जगह 130 रुपए चुकाने होंगे. हालांकि उन्होंने बताया कि अगर किलोमीटर में और भी ज्यादा इजाफा होता है तो किराए में भी बढ़ोतरी हो सकती है.

इन बातों का रखें विशेष ध्यान
भले ही अन्य रुट पर यह व्यवस्था 3 अगस्त तक लागू हो लेकिन, मुरादाबाद मार्ग की अगर बात की जाए तो 19 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार की शाम 6 बजे से सोमवार देर शाम तक रूट डायवर्ट रहेगा. ऐसे में यात्री घर से निकलने से पहले इन सभी बातों का विशेष ध्यान रखें.

बताते चलें कि मेरठ से दिल्ली जाने वाली बसों को वाया हापुड़ चलाया जाएगा. ऋषिकेश जाने वाली बसों को चंदक तक बिजनौर से और दिल्ली गाजियाबाद नोएडा जाने वाली बसें वाया हापुड़ से संचालित होंगी.

Tags: Local18, Meerut news, Meerut news today



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article