Last Updated:
मेरठ में एक महिला ने अपने शराबी पति बबलू कुमार को धमकी दी कि अगर उसने अपना व्यवहार नहीं बदला तो उसे टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में डाल देगी. पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला सुलझाया.
मेरठ में महिला ने शराबी पति को टुकड़े-टुकड़े करने और ड्रम में भरने की धमकी दी. (Image:AI)
हाइलाइट्स
- महिला ने शराबी पति को धमकी दी, पुलिस ने मामला सुलझाया.
- पति ने पुलिस में शिकायत की, बाद में दंपति ने समझौता किया.
- महिला ने पति पर घर के खर्चों की अनदेखी का आरोप लगाया.
मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक महिला ने कथित तौर पर अपने पति को धमकी दी कि अगर उसने अपना व्यवहार नहीं बदला तो वो उसके टुकड़े-टुकड़े करने और ड्रम में डाल देगी. यह घटना उस समय सामने आई है जब कुछ दिन पहले ही एक मर्चेंट नेवी अधिकारी, सौरभ राजपूत (29) की हत्या कर दी गई थी. उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने उसे सीमेंट से भरे ड्रम में बंद कर दिया था. दोनों आरोपियों को 19 मार्च से चौधरी चरण सिंह जिला जेल में रखा गया है, जब अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि जिस शख्स की पत्नी ने धमकी दी उसकी पहचान बबलू कुमार के रूप में हुई है, जो शराबी है. यह घटना मेरठ के कंकर खेड़ा इलाके की है. जब कुमार को उसकी पत्नी ने कथित धमकी दी तो उसके बाद बबलू ने स्थानीय पुलिस स्टेशन का रुख किया. यह दंपति पांच साल से शादीशुदा है और उनके दो बच्चे हैं. कुमार की शराब की लत के कारण उनके रिश्ते में समस्याएं थीं. रविवार रात को जब कुमार नशे में था, तब दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें कुमार का हाथ कथित तौर पर काटा गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक अनवेरिफाइड वीडियो में, कुमार का दावा है कि उसकी पत्नी ने उसे अगली सुबह देर से उठने पर ईंट से मारने की धमकी दी. इसके बाद, उसने दावा किया कि उसकी पत्नी ने उसे ईंट से मारा, जिससे उसे चोटें आईं और उसने उसे टुकड़े-टुकड़े करने और ड्रम में बंद करने की धमकी दी. कुमार ने आरोप लगाया कि ‘जब मैं पुलिस में शिकायत करने के लिए घर से निकला, तो वह मुझसे पहले वहां पहुंच गई और किसी ने मेरी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया.’
सौरभ की तेरहवीं, मां का रो-रोकर हाल-बेहाल, बार-बार कह रहीं- मेरे लाडले की…अब बढ़ेगी मुस्कान की मुसीबत!
स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) विनय कुमार ने कहा कि बाद में दंपति ने आपस में समझौता कर लिया और शिकायत दर्ज कराने की बजाय पुलिस स्टेशन से चले गए. महिला ने कुमार पर घर के खर्चों की अनदेखी कर शराब पर पैसे बर्बाद करने का आरोप लगाया था.