17.4 C
Munich
Monday, July 1, 2024

कभी खुद को थी नौकरी की तलाश, अब महिलाओं को बना रहीं हैं आत्मनिर्भर

Must read


विशाल भटनागर/मेरठ: अगर आपमें कुछ करने की चाहत है तो कितनी ही चुनौतियां जीवन में कुछ क्यों ना हों. आप अपने हुनर की बदौलत एक नया इतिहास रच सकते हैं. कुछ इस तरह का नजारा जाहिदपुर में देखने को मिल रहा है. जहां कभी आर्थिक तंगी के बीच घर का खर्चा चलाना भी रजनी के लिए आसान नहीं था. आज वही रजनी खुद ब्रांड बन चुकी हैं. उनके नाम के अचार आज मेरठ ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई राज्यों में सप्लाई हो रहे हैं.

पति का मिला साथ तो रच दिया इतिहास
रजनी ने लोकल-18 से बातचीत करते हुए बताया कि उनके पति टेलर का काम करते हैं. सीजन के समय तो काम रहता है, लेकिन उसके बाद घर का खर्चा चलाना भी काफी चुनौती पूर्ण रहता था. ऐसे में एक बार उन्होंने अपने पति से चर्चा करते हुए कहा कि क्यों ना कुछ अलग किया जाए.

रजनी ने बताया कि वह स्वरोजगार करते हुए अपना कोई कार्य करना चाहती हैं. इसके लिए रजनी ने जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से अचार बनाने की विशेष ट्रेनिंग हासिल की. तब दोनों हसबेंड वाइफ ने भी नहीं सोचा था. जिस कारोबार की वह 10 हजार के सरकारी लोन से शुरुआत कर रहे हैं. एक ही दिन यही कारोबार उनके नाम का ब्रांड बन जाएगा. जी हां!आज रजनी के नाम से ही अचार के डिब्बे पैक किए जाते हैं. जिनकी डिमांड मेरठ नहीं बल्कि आसपास के जिलों में भी रहती है.

15 से अधिक महिलाओं को दिया रोजगार
रजनी बताती है कि एक बार वह खुद नौकरी करने की सोच रही थी, लेकिन 8000 से 10000 रुपए में घर का खर्चा चलाना संभव नहीं था. आज उनके साथ 15 महिलाएं परमानेंट जुड़ी हुई हैं. जिन्हें उन्होंने रोजगार उपलब्ध कराया है. वहीं, सीजन के दौरान तो इसमें वृद्धि भी देखने को मिलती है. वह कहती हैं कि अब कुंतल के कुंतल अचार के आर्डर उन्हें मिलते हैं. जिसके माध्यम से वह सालाना लाखों रुपए कमा रही हैं.वह कहती हैं कि जीवन में प्रत्येक काम की तरफ आगे बढ़ना चाहिए, जिससे कि समाज में एक विशेष पहचान बना सके.

पत्नी को रोकने के बजाय साथ दें पति
वही रजनी के पति मुकेश भी कहते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी पत्नी का साथ देना चाहिए. क्योंकि भगवान ने सभी में कोई ना कोई हुनर दिया है. इसी तरह से अगर हर कोई अपनी पत्नी के साथ खड़ा हो तो आर्थिक तंगी को हराते हुए काफी सफल व्यक्ति बनने में कोई दिक्कत नहीं होती है.

बता दें कि रजनी ने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से सरकारी स्कीम के तहत एक लाख रुपए का लोन भी लिया था. जिससे कारोबार को आगे बढ़ाया. उस लोन को उतार दिया है. अब जल्दी बड़े स्तर पर मशीन लगाने का विचार कर रही हैं. जिससे कि जिन ऑर्डरों को अभी उन्हें कैंसल करना पड़ता है. आने वाले समय में उन अचार के आर्डर को भी पूरा किया जा सके. रजनी के पास नींबू, आम, मिर्च, आंवला, मुरब्बा ही सहित विभिन्न प्रकार की वैरायटी के अचार मौजूद है.

Tags: Local18, Meerut city news, Meerut Latest News, Meerut news, MSME Sector



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article