13.5 C
Munich
Wednesday, April 2, 2025

Meerut Murder News: 'सौरभ ने झूठ बोला', दामाद की हत्या के बाद मुस्कान के पिता ने किया दूध का दूध पानी का पानी

Must read


Last Updated:

Meerut Saurabh Murder Case: सौरभ हत्याकांड देश का सबसे चर्चित विषय बना हुआ है. इस घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर मुस्कान के माता-पिता ने पत्रकारों से बातचीत की है.

मुस्कान के पिता ने किया पत्रकारों से की बात.

मेरठ. सौरभ हत्याकांड के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. मुस्कान के पिता ने कहा कि सौरभ मुझसे झूठ बोलकर गया था कि मैं मर्चेंट नेवी में 2 साल के लिए जा रहा हूं. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि मैं अपनी बेटी का केस नहीं लडूंगा, क्योंकी मेरी बच्ची मुस्कान जानती है कि उसका पिता गलत का साथ नहीं देगा. वहीं दूसरी तरफ सौरभ के माता-पिता ने मुस्कान के मां-बाप पर पैसा लेने का आरोप लगाया है. सौरभ के घरवालों का कहना है कि मुस्कान के पैरेंट्स ने जो मकान बनाया है वह हमारे बेटे के पैसे का है. इन सभी आरोपों का जवाब मुस्कान के मां-बाप ने दिया है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुस्कान के पिता ने कहा कि मेरी दो दुकानें थी जिन्हें बेचकर मैंने यह घर बनवाया है. उन्होंने यह भी बताया कि मैं सुनार हूं और मेरे घर पर पुरानी सोने की दुकान है. घर में ही मैं और मेरा भाई सोने के कंगन बनाया करते थे.

मुस्कान के पिता प्रमोद ने बताया कि सौरभ ने आने से 2 महीने पहले मुझसे बात की थी. सौरभ ने कहा कि मेरा दोस्त 2 साल बाद भारत आया था. एयरपोर्ट पर उसके सारे पैसे जब्त हो गए थे. उसकी पूरी मेहनत खराब हो गई, आप मुझे अपना अकाउंट नंबर दे दिजीए मैं सारे पैसे भेजकर इंडिया आऊंगा. उसके बाद हमने अकाउंट नंबर भेजा. मेरी और मेरी पत्नी का अकाउंट एक ही है. मेरे में रुपए जा नहीं पा रहे थे, तो मैंने बेटे की बैंक डिटेल भेजी, जिसमें सौरभ ने 1 लाख रुपए भेजे. जब वह विदेश से वापस आया, तो उसने 40 हजार रुपए मुझसे ले लिए, बचे हुए रुपए अकाउंट में थे. सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान उसके मोबाइल से मैसेज कर रही थी और 20-20 हजार करके दो बार रुपए डलवा लिए थे. अब मेरे पास 20 हजार रुपए बचे हैं.

हनीमून पर मनाली गए कपल, रात को रिकॉर्ड किया रोमांटिक वीडियो, दूल्हा-दुल्हन का प्राइवेट मोमेंट वायरल

पत्रकारों से बात करने के दौरान मुस्कान की मां और पिता फफक-फफककर रो पड़े. दोनों ने कहा कि अब वो पत्थर हो चुके हैं और सीने पर पत्थर रखकर बेटी के लिए सजा-ए-मौत मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरी बच्ची जानती है कि उसका बाप गलत का साथ नहीं देगा. मां कविता और पिता प्रमोद ने कहा कि जिस बेटी को इतने प्यार से पाला बड़ा किया, उस बेटी का माइंड वॉश साहिल ने किया. माता पिता ने कहा कि जब से साहिल मुस्कान की ज़िन्दगी में आया उसने सारी दुनिया तबाह कर दी.

homeuttar-pradesh

‘सौरभ ने झूठ बोला’, दामाद की हत्या के बाद मुस्कान के पिता ने खोला राज



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article