7.3 C
Munich
Saturday, September 14, 2024

बारिश के समय मोबाइल है मौत का दूत ? चलाते समय हो जाएं सावधान

Must read


मेरठ: भारत के कई प्रदेशों में मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा है. जहां उत्तर प्रदेश में इस सप्ताह भीषण बारिश होने की संभावना है. ऐसे में मानसून का मौसम जहां एक ओर ठंडक और ताजगी लेकर आता है, वहीं दूसरी ओर बिजली गिरने की घटनाएं भी बढ़ जाती हैं.

ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या बारिश के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग वास्तव में बिजली गिरने का कारण बन सकता है? इस मुद्दे पर विशेषज्ञ ‘सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज’ में कार्यरत शिक्षक अर्पित छाबड़ा ने विस्तार से जानकारी दी. साथ ही बताया कि बरसात के मौसम में कुछ सुरक्षा के नियम भी बताए.

पेड़ों के पास मोबाइल न करें इस्तेमाल
विशेषज्ञ डॉ. अर्पित छाबड़ा का कहना है कि मोबाइल फोन से बात करना सीधे तौर पर बिजली गिरने का कारण नहीं बनता, लेकिन यह कुछ खास स्थितियों में खतरनाक हो सकता है. यदि आप खुले मैदान, छत या पेड़ों के पास मोबाइल फोन का उपयोग कर रहे हैं, तो यह जोखिम बढ़ सकता है. खुले स्थानों पर मोबाइल फोन एक प्रकार की धातु संरचना बन जाता है, जो बिजली को आकर्षित कर सकता है.

भीगते समय न इस्तेमाल करें फोन
उन्होंने बताया कि यदि मोबाइल फोन किसी धातु की संरचना या उपकरण से जुड़ा हो, तो यह भी खतरे को बढ़ा सकता है. धातु बिजली का अच्छा संवाहक होता है और इससे बिजली गिरने का खतरा बढ़ सकता है. अगर आप बारिश में भीग रहे हैं और मोबाइल फोन का उपयोग कर रहे हैं, तो पानी एक संवाहक के रूप में काम करता है. इस स्थिति में बिजली गिरने का खतरा बढ़ सकता है. ऐसे में सावधानी रखें.

छतरी या मोबाइल से रहें दूर
डॉ. अर्पित छाबड़ा ने बताया कि जब बिजली कड़क रही हो, तो किसी खुले मैदान, छत या पेड़ों के पास जाने से बचें. सुरक्षित स्थान पर शरण लें, जैसे कि घर के अंदर या किसी मजबूत इमारत में. बिजली के समय धातु की वस्तुओं से दूर रहें. अगर आप छतरी या मोबाइल फोन जैसी धातु की वस्तुओं का उपयोग कर रहे हैं, तो इसे तुरंत बंद कर दें और किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाएं.

मोबाइल फोन का उपयोग न करें
वहीं, एक्सपर्ट अजय कुमार कहते हैं कि बिजली कड़कते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें, विशेष रूप से जब आप बाहर हों. अगर जरूरी हो, तो फोन का उपयोग किसी सुरक्षित स्थान पर करें. घर के अंदर भी बिजली गिरने के समय टीवी, कंप्यूटर या अन्य विद्युत उपकरणों को बंद कर देना चाहिए. इससे विद्युत तरंगों से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है. बिजली गिरने के समय पानी से दूर रहना बहुत जरूरी है. पानी बिजली का अच्छा संवाहक होता है, इसलिए तालाब, नदी, या नालों के पास जाने से बचें.

जानें एक्पर्ट ने क्या कहा
वहीं, एक्सपर्ट ने बताया कि बिजली गिरने का खतरा मानसून के दौरान अधिक होता है और हमें इसके प्रति सतर्क रहना चाहिए. मोबाइल फोन से सीधे तौर पर बिजली गिरने का खतरा नहीं होता, लेकिन इसे खुले स्थानों पर उपयोग करना खतरनाक हो सकता है. बिजली से बचाव के लिए बरसात के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहना और आवश्यक सावधानियों का पालन करना बेहद जरूरी है.

Tags: Local18, Meerut news, Natural Disaster



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article