7.4 C
Munich
Friday, September 13, 2024

केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी, बोले – 'केवल IIT में एडमिशन लेने से नौकरी नहीं मिलेगी क्योंकि..'

Must read


मेरठ. मेरठ में केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने गुरुवार को ऐसा बयान दिया कि पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा. चौधरी ने कहा कि विपक्ष में थे तो गदा और तलवार मिलती थी अब शॉल और पौधा मिल रहा है. जयंत ने कहा कि देखो ये फर्क होता है विपक्ष और सत्ता का. अब सरकार की भूमिका में है बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. प्राथमिकता दी गई है कि नौजवानों को कैसे बेहतर अवसर दें. जयंत के बयान पर कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि गदा भी जरूरी है और तलवार भी जरूरी है. शॉल सम्मान का प्रतीक है. सब लोग पर्यावरण के लिए प्रेरित हों, इसलिए पौधा दिया गया है. उन्होंने कहा कि संघर्ष हमेशा रहता है. कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में उपचुनाव है और भारतीय जनता पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी.

कौशल एवं उद्यममशीलता मंत्री स्वतंत्र प्रभार जयंत चौधरी ने कहा कि वह मेरठ सहित वेस्ट यूपी में स्किल की पहचान करेंगे. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में जन शिक्षण संस्थान की तरफ से आयोजित दो दिवसीय जोनल कॉन्फ्रेंस में पहुंचे जयंत चौधरी ने कहा कि आज का समय स्किल एजुकेशन का है. पढ़ाई के साथ-साथ कोई एक कौशल को सीखना होगा.

केवल डिग्री ही नौकरी की गारंटी नहीं
जयंत चौधरी ने कहा कि केवल डिग्री ही नौकरी की गारंटी नहीं है. उन्होंने आईआईटी की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि 2024 में मात्र 38 फीसदी लोगों को ही नौकरी मिल पाई है. लोग मान लेते हैं कि आईआईटी में एडमिशन के बाद नौकरी पक्की है, लेकिन ऐसा नहीं है. दुनियाभर की परिस्थितियों में तेजी से बदलाव आ रहा है और  इसका असर भारत पर भी पड़ता है. ऐसे में देश को अपने स्तर पर रोजगार सृजन का काम करना पड़ेगा.

बजट से पहले JDU ने केंद्र के खिलाफ खोला नया मोर्चा, क्या सच होगी लालू यादव की भविष्यवाणी?

जयंत ने कहा कि कहा कि जो स्टूडेंट किसी कारण से अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाए उनके लिए जन शिक्षण संस्थान में ट्रेनिंग करके अपना उद्यम शुरू करने का मौका है. उन्होंने मेरठ और बागपत में भी जन शिक्षण संस्थान का केंद्र खोलने की जरूरत बताई. प्राइमरी स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी और शिक्षकों के विरोध के सवाल पर जयंत चौधरी ने कहा कि आज का समय तकनीक का है. तकनीक से बच नहीं सकते. टीचर भी सरकारी कर्मचारी हैं. बच्चे देश का भविष्य हैं, ऐसे में सभी पक्षों को देखते हुए तकनीक से जुड़ना बेहतर होगा.

Tags: Jayant Chaudhary, Meerut news, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article