-4.8 C
Munich
Friday, December 27, 2024

जमकर शौचालय में बनाएं रील, सरकार देगी पैसे, सीधे खाते में आएगी 'लक्ष्मी'!

Must read


इन दिनों पूरी दुनिया सोशल मीडिया के प्रभाव में है. लोगों का ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर ही बीतता है. लोग ऐसे कंटेंट बनाते हैं, जिसे ज्यादा से ज्यादा व्यूज मिले. ऐसे में वायरल कंटेंट बनाकर लोग पैसे भी कमाने लगे हैं. इस बात का फायदा उठाने के लिए यूपी सरकार ने मेरठ में स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को शौचालय में रील बनाने का ऑफर दिया है.

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर सरकार लोगों से शौचालय की रील बनाने को क्यों कह रही है? दरअसल, मेरठ में शौचालय निर्माण को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने प्रतियोगिता का आयोजन करवाने का ऑर्डर दिया है. इस ऑर्डर के तहत लोगों को अपने घर में शौचालय का निर्माण करवाना है. फिर उसकी रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करनी है. जिसके वीडियो को सबसे ज्यादा लाइक मिलेंगे, वो जीत की राशि ले जा पाएगा.

पूरा करना है टारगेट
प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में ढाई लाख टॉयलेट्स बनाने हैं. अभी तक एक लाख 33 हजार टॉयलेट्स बने हैं. अब सरकार ने टारगेट पूरा करने के लिए आम नागरिकों की मदद लेने का फैसला किया है. लोगों से अपने घर में शौचालय बनवाने को कहा गया है. शौचालय बनाकर लोगों को उसकी रील बनाकर वीडियो अपलोड करनी है.

मिलेगा इनाम
लोगों को इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के लिए 14 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच वीडियो अपलोड करना है. जिसके वीडियो को सबसे ज्यादा लाइक्स मिलेंगे, वो जीत जाएगा. उसके खाते में इनाम की राशि भेज दी जाएगी. मेरठ में अभी ऐसे कई शौचालय हैं, जिनका निर्माण आधा-अधूरा है. ऐसे में इन्हें पूरा करने के लिए भी एक्शन लिया जा रहा है.

Tags: Ajab Gajab, Instagram Post, Instagram video, Khabre jara hatke, Meerut news, Shocking news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article