0.4 C
Munich
Friday, January 3, 2025

मेरठ में लौटी रौनक, ख़ुशियों में डूबा बाज़ार, दिवाली पर हुआ सैकड़ों करोड़ का कारोबार

Must read


मेरठ.  इस बार मेरठ के बाजारों में चहल-पहल और जोरदार खरीदारी से लोगों के चेहरे खिल उठे हैं. अयोध्या में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले धनतेरस पर यह रौनक जगह-जगह देखी जा रही है. धनतेरस के अवसर पर लोग राघव का जयकारा लगाते हुए यही कह रहे हैं कि राम जी की दिवाली है. राम लला की दिवाली आई है. लोगों का कहना है कि इस बार का धनतेरस भी स्पेशल है. इस बार की दीपावली भी ख़ास है क्योंकि पांच सौ वर्षों बाद अयोध्या में भव्य राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है. तरह-तरह की शॉपिंग कर रामजी के भक्त धनतेरस के दिन को शुभ कर रहे हैं.

ज्वैलरी की शॉप, बर्तन की शॉप, गिफ्ट की शॉप, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री आज ख़ुशी से झूमती हुई नज़र आ रही है. झाड़ू की दुकानों पर भी ज़बरदस्त भीड़ नज़र आ रही है. मेरठ के बाज़ारों में इतनी भीड़ है कि तिल भर पैर रखने की जगह नहीं है. इससे लोगों के चेहरे खिल उठे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मेरठ में आह्वान किया कि भगवान राम के आगमन पर सभी के घरों में दीप जलने चाहिए. सीएम योगी ने सभी को धनतेरस, दीपावली, भैयादूज, गोवर्धन पूजा की शुभकामना दीं हैं. उन्होंने कहा कि रामलला के विराजमान होने के बाद अयोध्या धाम का पहला दीपोत्सव है. सीएम ने आह्वान किया कि अयोध्या के दीप के साथ भगवान राम के आगमन पर सभी के घरों में दीप जलने चाहिए.

ये भी पढ़ें: ट्रिक से घर के बाहर बुलाया, कन्‍फर्म किया नाम, फिर कहा- यू आर अंडर अरेस्‍ट, CBI एक्‍शन से मचा हड़कंप

पीएम नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामनाएं, दिवाली को बताया ऐतिहासिक
नौवें आयुर्वेद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनतेरस व धन्वंतरि जयंती की शुभकामना दी. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में अयोध्या धाम की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने बहुत दीपावली देखी है, लेकिन यह दीपावली ऐतिहासिक है. 500 साल बाद ऐसा अवसर आया है, जब अयोध्या में रामलला के जन्मभूमि पर बने उनके मंदिर में भी हजारों दीप जलाए जाएंगे. अद्भुत उत्सव होगा. यह ऐसी दीपावली होगी, जब हमारे राम एक बार फिर अपने घर आए हैं. इस बार यह प्रतीक्षा 14 वर्ष बाद नहीं, बल्कि 500 वर्ष बाद पूरी हो रही है.

Tags: Meerut city news, Meerut Latest News, Meerut news today



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article