मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ सहित आसपास के अन्य जिलों के लोग इलाज के लिए लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज पहुंचते हैं. यहां के इमरजेंसी विभाग में अभी तक सिटी स्कैन सहित अन्य अन्य सुविधाएं नहीं थी. अब ऐसे सभी मरीजों को बेहतर ट्रीटमेंट उपलब्ध कराने के लिए सीटी स्कैन, एंजियोग्राफी सहित अन्य प्रकार की सुविधा इमरजेंसी विभाग में ही उपलब्ध कराई जाएगी. यह जानकारी लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर आरसी गुप्ता द्वारा दी गई.
इन सुविधाओं का भी मिलेगा लाभ
डॉ आरसी गुप्ता ने बताया कि मेरठ मेडिकल कॉलेज में अभी तक हेपेटाइटिस सी से संक्रमित मरीजों को ट्रीटमेंट उपलब्ध कराया जा रहा था लेकिन नए साल में यहां पर हेपेटाइटिस बी का ट्रीटमेंट भी शुरू हो गया है. इसके साथ हेपेटाइटिस से संक्रमित महिला और बच्चे के संक्रमण बचाव के लिए इम्यूनोग्लोबुलिन वैक्सीन फ्री ही लगाई जाएगी.
मिलेंगी ये सुविधाएं
डॉ आरसी गुप्ता के अनुसार मेडिकल कॉलेज में हेपेटाइटिस से संक्रमित मरीजों की डायलिसिस भी शुरू की जा रही है. इसके लिए नेफ्रोलॉजी विभाग में दो मशीन अलग से लगाई गई हैं. इन दो मशीनों को सिर्फ हेपेटाइटिस संक्रमित लोगों के डायलिसिस के लिए उपयोग किया जाएगा. इसके अलावा टैली आईसीयू में भर्ती मरीजों को वेंटिलेटर पर ही डायलिसिस की सुविधा भी दी जा रही है जहां हर दिन 12 से 14 डायलिसिस की जाती है. उन्होंने बताया कि शासन द्वारा मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए काफी सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
यह सुविधा भी जल्द मिलेगी
ऑर्थोपेडिक डिपार्मेंट के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर ज्ञानेश्वर टॉक ने बताया कि आने वाले समय में मेडिकल कॉलेज में स्पोर्ट्स इंजरी की सुविधा भी खिलाड़ियों को दी जाएगी. जिससे खिलाड़ी बेहतर भविष्य की तरफ कदम बढ़ा सकें. बताते चलें कि मेरठ मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन हजारों की संख्या में मरीज ओपीडी और इमरजेंसी सेवाओं का लाभ लेते हुए दिखाई देते हैं.
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 17:51 IST