10.9 C
Munich
Friday, October 18, 2024

स्टार्टअप के सपनों को दें उड़ान, मेरठ में 64 कोर्स की फ्री ट्रेनिंग

Must read


मेरठ. अगर आप भी स्टार्टअप करने के लिए विभिन्न प्रकार के शॉर्ट टर्म प्रशिक्षण कोर्स करना चाह रहे हैं, तो ऐसे सभी युवाओं के लिए मेरठ जेल चुंगी स्थित केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बेहतर केंद्र साबित हो सकता है. यहां एक नहीं बल्कि 64 प्रकार के विभिन्न स्किल डेवलपमेंट से संबंधित प्रशिक्षण कोर्स कराए जा रहे हैं. इसके माध्यम से युवा अपना स्टार्टअप शुरू कर स्वरोजगार की तरफ बढ़ सकते हैं.

केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर विवेक कुमार सुकर्शन ने लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि संस्थान में 64 प्रकार के कोर्स की ट्रेनिंग दी जाती है. यहां मोबाइल रिपेयरिंग, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट, फैशन डिजाइनिंग, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी, एसी फ्रिज रिपेयरिंग, झाड़ू, पापड़, अचार बनाने सहित कई चीजों को बनाने की ट्रेनिंग दी जाती है.

शॉर्ट टर्म विधि से कराया जाता है कोर्स

प्रशिक्षण संस्थान में युवाओं को शॉर्ट टर्म कोर्स के माध्यम से प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाता है, जिसमें 6 दिन से लेकर 45 दिन तक की अवधि निर्धारित है जोकि अलग-अलग कोर्स के हिसाब से है. कक्षाओं की बात की जाए तो सुबह 9:30 से लेकर शाम 5:30 बजे तक विभिन्न प्रशिक्षण कक्षाओं का आयोजन किया जाता है, जिसमें एक्सपर्ट की टीम मौजूद रहती है. इतना ही नहीं, प्रशिक्षण के साथ-साथ चाय-नाश्ता भी निशुल्क माध्यम से संस्थान द्वारा ही उपलब्ध कराया जाता है.

ट्रेनिंग के लिए ये दस्तावेज अनिवार्य

इन सभी कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए युवा जेल चुंगी स्थित केनरा बैंक आरसेटी में संपर्क करते हुए आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, चार पासपोर्ट साइज फोटो, एड्रेस प्रूफ, एजुकेशन सर्टिफिकेट के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. बताते चलें कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद मेरठ में कई ऐसे युवा हैं, जो झाड़ू, अचार, ब्यूटी पार्लर, मोबाइल रिपेयरिंग सहित अन्य प्रकार के खुद के बिजनेस शुरू कर अन्य लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं.

Tags: Local18, Meerut city news, Start Up, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article