मुंबई. भारतीय क्रिकेट टीम की नई सनसनी तेज गेंदबाज मयंक यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार गेंदबाजी से सबका दिल जीता. टी20 डेब्यू पर तेज रफ्तार गेंद से उन्होंने बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया. बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह का मानना है कि मयंक यादव को टेस्ट क्रिकेट में लाने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. वह अपने करियर के शुरुआती दौर में है.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी गति से प्रभावित करने वाले मयंक ने ग्वालियर में बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती टी20 में भारत के लिए शानदार डेब्यू किया. मयंक ने अभी तक सिर्फ एक फर्स्टक्लास मैच खेला है लेकिन उनकी विशेष प्रतिभा को देखते हुए उन्हें नेशनल टीम में शामिल कर लिया गया है.
आरपी सिंह मयंक की गति और नियंत्रण से प्रभावित हैं लेकिन उन्हें लगता है कि ऐसे गेंदबाज के लिए ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का हिस्सा बनना जल्दबाजी होगी. उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए आकाश दीप को तेज गेंदबाजी आक्रमण में होना चाहिए. उनकी गेंदबाजी करने का तरीका बेहतर लगता है। मयंक यादव के पास गति है, जो तेज गेंदबाजी का एक पहलू है.’’
उन्होंने जियो सिनेमा द्वारा आयोजित बातचीत में कहा, ‘‘ऐसी कई विविधताएं और कौशल हैं जो धीरे-धीरे विकसित होते हैं. मयंक अपने करियर के शुरुआती चरण में है. टेस्ट मैच में बहुत ज्यादा कार्यभार होता है. आपके धैर्य और कौशल की परीक्षा होती है.मयंक ने अभी उतनी घरेलू क्रिकेट नहीं खेली है जितनी आकाश दीप या मोहम्मद शमी ने (भारतीय टीम में शामिल होने से पहले) खेली थी. मयंक को अभी भी उस स्तर में आना बाकी है. आकाश दीप एक बेहतर विकल्प हैं.’’
FIRST PUBLISHED : October 8, 2024, 22:07 IST