11.7 C
Munich
Thursday, October 24, 2024

जिन बूढ़े माता-पिता का कोई नहीं, उनकी सेवा करता है UP का ये शख्स, जानिए कौन है

Must read


मऊ: शिक्षा जगत में कार्य करने के बावजूद, एक अलग पहचान बनाने के लिए, मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत निवासी लच्छीराम प्रसाद वृद्ध आश्रम खोलकर सैकड़ों बुजुर्गों की सेवा कर रहे हैं. इनका कहना है कि “बुजुर्गों की सेवा करना मेरा परम धर्म है.” यह वृद्ध आश्रम पूरे जनपद में सिर्फ एक ही है, जिसमें सैकड़ों बुजुर्ग रहते हैं. लोकल 18 से बात करते हुए लक्ष्मी राम प्रसाद कहते हैं कि “मैं शिक्षा जगत से जुड़ा हुआ हूं और शिक्षा से जुड़े कामों को लेकर अक्सर अन्य शहरों में आना-जाना हुआ करता था.”

बुजुर्गों की सेवा की प्रेरणा
देखा जाता था कि स्टेशनों पर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कुछ बुजुर्ग भटक रहे हैं. वहीं से मैंने यह सोच लिया कि इन सभी बुजुर्गों की सेवा मैं करूंगा. बुजुर्गों की सेवा करने के लिए मैंने अलग-अलग तरीके से अवसर खोजने लगा. कुछ दिनों बाद, जब मैं एक महिला विद्यालय की नींव डाल रहा था, तभी मुझे कहीं से जानकारी मिली कि सरकार द्वारा वृद्ध आश्रम चलाने के लिए नई प्रक्रिया शुरू की जा रही है. मैंने बुजुर्गों की सेवा करने के लिए विद्यालय का काम छोड़कर लखनऊ चला गया और वृद्ध आश्रम चलाने के लिए वहां से सारे कागजात लेकर आया. तब से आज तक मैं इन बुजुर्गों की सेवा कर रहा हूं. कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन कुछ समाजसेवियों की वजह से यह कार्य सफल होता चला जा रहा है.

सरकारी बजट की चुनौतियाँ
सरकार द्वारा एक बुजुर्ग पर 114 रुपए एक दिन का खर्च आता है, तथा महीने का एक बुजुर्ग पर ₹200 दवा खर्च के लिए आते हैं, लेकिन यह 10 वर्ष पहले का सरकार का बजट है. इस बजट पर आज भी काम करना पड़ रहा है. सरकार के बजट पर बुजुर्गों की सेवा करना काफी कठिन है. लेकिन कुछ समाजसेवियों के द्वारा यह कार्य संभव हो गया है. यदि बुजुर्गों की मृत्यु हो जाती है, तो अपने खर्चे से उनके अंतिम संस्कार को समाज की रीति-रिवाज से किया जाता है, और उनका भव्य भोज भी आयोजित किया जाता है.

विभिन्न स्थानों से आए बुजुर्ग
यहां बुजुर्ग सिर्फ मऊ जनपद के ही नहीं हैं, बल्कि भारत के कई अन्य शहरों से भी हैं. इस वृद्ध आश्रम में गोवा तक के बुजुर्ग मौजूद हैं. उनका कहना है कि यदि कोई भी बुजुर्ग अपने परिवार से परेशान हैं और उन्हें लोग घर से निकाल देते हैं, तो वे हमारे वृद्ध आश्रम में आकर रह सकते हैं.

Tags: Local18, Mau news, Special Project, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article