19.9 C
Munich
Tuesday, July 15, 2025

ट्रक से जा रहा था आर्मी का सामान, बक्से में थी सूखी पत्ती वाली चीज, पुलिस को हो गया शक, बक्सा खोलते ही उड़े होश

Must read


Last Updated:

UP Latest News: मऊ से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. आइए जानते हैं सबकुछ…

X

Ganja stuffed under the cover of military box

हाइलाइट्स

  • मऊ में 20 कुंतल गांजा बरामद, कीमत 3 करोड़ रुपये.
  • सेना के सामान की आड़ में गांजे की तस्करी का खुलासा.

मऊ: एक ओर भारतीय सेना के जांबाज जवान ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के तहत दुश्मनों को करारा जवाब देकर देश को गौरवान्वित कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ नशे के सौदागर देशभक्ति की इसी भावना को बदनाम करने में लगे हुए हैं. ऐसा ही एक मामला आया है उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में, जिसे जान हर कोई हैरान है. दरअसल, मऊ में एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सेना के ट्रांसफर हो रहे सामानों (मिलिट्री बक्सा) की आड़ में गांजे की भारी मात्रा में तस्करी की जा रही थी. तस्करों ने आम नागरिकों और सुरक्षाबलों की भावनाओं का फायदा उठाते हुए जवानों के ट्रांसफर के नाम पर ऐसे हालात तैयार किए, जिसमें किसी को शक भी न हो.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 17 मिल्ट्री बक्सों में 20 कुंतल गांजा बरामद किया है.जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है. बताया जा रहा है कि यह गांजा असम से लखनऊ ले जाया जा रहा था. इस पूरी साजिश को बारीकी से रचा गया था ताकि सेना के नाम की आड़ में अवैध धंधे को अंजाम दिया जा सके. लेकिन मऊ पुलिस की सतर्कता और एसओजी टीम की मुस्तैदी ने एक बड़ा नेटवर्क ध्वस्त कर दिया.

सहारनपुर में है 275 साल पुराना कुआं, दूर-दूर से आ रहे देखने लोग, ऐसा क्या खास इसमें, जान रह जाएंगे दंग

इस पूरी घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक इलमारन जी ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया है कि फिलहाल पुलिस ने इस मामले में सुल्तानपुर जिले के निवासी सभाजीत चौहान को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी है. जल्द ही पूरे तस्कर गिरोह की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है. साथ ही बताया है कि लगभग 3 करोड़ के 20 कुंतल गांजा को कब्जे में ले लिया गया है और आरोपी को संबंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है कि इससे पूरे प्रकरण में और कौन-कौन से लोग शामिल है, जिससे इनका यह नेटवर्क इतना बड़ा चल रहा है.

ऐसे में स्थानी लोगों में यह चर्चा है कि यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि देशभक्ति के जज़्बे को ढाल बनाकर कोई भी अपराधी अपने मंसूबे पूरे नहीं कर सकता. हर गलत कार्य का अंत गलत ही होता है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeuttar-pradesh

ट्रक से जा रहा था आर्मी का सामान, बक्से में थी सूखी पत्ती वाली चीज, फिर…



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article