4.2 C
Munich
Friday, November 15, 2024

मऊ के इस ऐतिहासिक मेले का लोग साल भर करते हैं इंतजार, कारोबारियों को भी होता है जमकर फायदा

Must read


मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक क्षेत्र के ऐतिहासिक देवलास मेले का उद्घाटन हो गया है. ये उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने विधिवत फीता काटकर किया. इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि यह मेला कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर पूर्णिमा तक विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों का केंद्र बना रहता है. सूर्य मंदिर के प्रति लोगों की गहरी आस्था के चलते इस समय हजारों लोगों का यहां आगमन होता है.

इस दौरान यहां लगने वाला विशाल मेला भी इसमें विशेष महत्व रखता है. सूर्य मंदिर की तरह ही यह मेला भी प्राचीन है, जहां भारी भीड़ उमड़ती है. लोग जमकर खरीदारी करते हैं और दुकानदारों का अच्छा-खासा कारोबार होता है. लोग इस मेले का बेसब्री से इंतजार करते हैं और इस दौरान यहां खासी रौनक रहती है.

FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 16:38 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article