Last Updated:
Mathura Latest News: मथुरा के गोकुल में बिजली की समस्या से लोग परेशान हैं. चार दिन से बिजली गुल है, जिससे खाने-पीने और नहाने में दिक्कत हो रही है. अधिकारी और कर्मचारी समस्या सुलझाने में नाकाम हैं.
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा के गोकुल में हाहाकार मचा हुआ है. लोग परेशान हैं, खाने पीने के लिए मोहताज हैं. हर कोई बिजली की वजह से त्रस्त हैं. यहां आए दिन किसी न किसी लाइन पर फॉल्ट हो रहा है. पूरे गोकुल की बिजली गुल हो जाती है. लोग मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं. बिजली न आने से यहां खाना तो दूर नहाना भी लोगों का नहीं हो पा रहा है. बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जैन का नाम नहीं ले रहे हैं.
गोकुल के स्थानीय निवासियों के अंदर बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने यहां के अधिकारी और कर्मचारियों को कोसा. गोकुल के स्थानीय नागरिक आचार्य नकुल उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 4 दिन से लाइट नहीं है. गोकुल में कहीं ना कहीं रास्ते पर फाल्ट हो जा रहा है. ऐसा लग रहा है कि मानो दीपावली आ गई हो. लाइट की चिंगारी इतनी ऊपर चली जाती है. ऐसा लगता है कि दीपावली में फुलझड़ी जल रही है. यहां से निकलने वाले लोग भी दहशत में हैं.
लाइट ना आने के कारण पूरा गोकुल परेशान, व्यापार पर भी पड़ रहा असर
कोई भी सुनने को तैयार नहीं है. यहां हादसे का इंतजार बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कर रहे हैं. नकुल उपाध्याय ने यह भी बताया कि जिस गली से आप निकलेंगे पता नहीं उसे गली में कब आपको फॉल्ट फुलझड़ी की तरह जलता हुआ दिखाई दे जायेगा. शिकायत करने के बाद भी कोई भी अधिकारी या कर्मचारी बिजली विभाग से यहां नहीं आया. गोकुल विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है. मंदिरों के साथ-साथ पूरे कस्बे में लाइट नहीं है. यहां ऐसा लग रहा है कि द्वापर कालीन योग आ गया है.
सभी लोग मोमबत्ती या दिए जलाकर अपना काम कर रहे हैं. लाइन में फाल्ट होने के कारण 4 दिन से लगातार बिजली का संकट गोकुल निवासी झेल रहे हैं. शिकायत के बाद भी कोई अधिकारी यहां सुनने को तैयार नहीं है और आम लोगों के साथ-साथ यहां आने वाले श्रद्धालु भी परेशानी उठा रहे हैं. आम दुकानदार बिजली न होने से परेशान है. पूरा व्यापार ठप सा पड़ गया है.
न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.
न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.