Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Banke Bihari Temple News: बांके बिहारी मंदिर में देश-दुनिया से बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं. अब गृह मंत्रालय ने उचित आवेदन और अदालत की मंजूरी के बाद एफसीआरए के तहत विदेशी धन प्राप्त करने का लाइस…और पढ़ें
मथुराः वृंदावन के फेमस बांके बिहारी मंदिर में अब विदेशी दान भी आसानी से लिया जा सकेगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर को विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम यानी एफसीआरए के तहत लाइसेंस दिया है. जिससे कि वह विदेश से धन प्राप्त कर सके. मंदिर का मैनेजमेंट फिलहाल अदालत कर रही है, जिसने एक प्रबंधन समिति गठित की है.
सूत्रों ने बताया कि इस मंदिर को एफसीआरए, 2010 के तहत लाइसेंस दिया गया है. मौजूदा प्रबंधन समिति ने एफसीआरए लाइसेंस के लिए आवेदन किया था. इस मंदिर का प्रबंधन पहले पुजारियों का एक परिवार करता था और यह निजी प्रबंधन के अधीन था. गृह मंत्रालय ने उचित आवेदन और अदालत की मंजूरी के बाद एफसीआरए के तहत विदेशी धन प्राप्त करने का लाइसेंस दिया है. सूत्रों ने बताया कि आवेदन के अनुसार, मंदिर को अपने खजाने में काफी विदेशी मुद्रा प्राप्त हुई और वह विदेश से दान स्वीकार करने का इच्छुक है.
यह भी पढ़ेंः Maha Kumbh Mela 2025 Live : 130KM दूर तक दिख रही महाकुंभ की झलक! महादेव की नगरी में भक्तों का जमावड़ा
कानून के मुताबिक, विदेशी दान प्राप्त करने वाले सभी गैर सरकारी संगठनों को एफसीआरए के तहत पंजीकरण कराना होता है. बता दें कि, मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में हजारों लोगों की भीड़ लगती है. यहां दिनभर भक्तों को तांता लगा रहता है. बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने से खूब दान दिया जाता है. यहां देसी ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. ऐसे में अब विदेशियों को भी दान करने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी.
बांके बिहारी मंदिर वृंदावन, उत्तर प्रदेश में स्थित एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है. यह मंदिर भगवान कृष्ण के बांके बिहारी स्वरूप को समर्पित है. मंदिर की वास्तुकला और सुंदरता पर्यटकों को आकर्षित करती है. यहां हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. मंदिर का वातावरण शांत और आध्यात्मिक है, जो श्रद्धालुओं को आत्मिक शांति प्रदान करता है.
Mathura,Uttar Pradesh
January 25, 2025, 13:32 IST
बांके बिहारी मंदिर का बढ़ेगा ‘खजाना’, विदेशी भक्त भी कर सकेंगे करोड़ों का दान